Thursday, February 20, 2025

Techno Rashi Awas | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अप्लाई ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवेदन ऑनलाइन कैसे करें? “How To Apply Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Online” वर्ष 2016 अप्रैल माह में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण” का लोकापरण किया गया था, Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Online. 
Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin Apply Online
दोस्तों आज भी हमारे देश में ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है अगर है तो कच्चा घर फूटा टूटा जिसका मरम्मत करने में भी असमर्थ है, ऐसे परिवार के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत जिनका भूमि समतल क्षेत्र में है, उनको 120000 रुपए वह जिनका पहाड़ी क्षेत्र में है। उनको 130000 का आर्थिक सहायता घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है, विगत वर्षों में हजारों लाखों परिवार के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हो चुका है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना का लाभ किसको मिलेगा और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, उसके लिए क्या-क्या मापदंड है। विस्तार से जानने के लिए इस योजना का लाभ उन्हें परिवार को मिलेगा, जिसके पास कच्चा मकान और गरीबी रेखा से नीचे आता हो। प्रधानमंत्री आवास योजना का अप्लाई कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस लेख पर अंत तक बन रहे तो ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 

Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Apply Online 

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जिसका लिस्ट हमने और नीचे आपको बताया है।
  • जिस परिवार में कच्चा दीवार, खपड़ैल वाला मकान हो, वह मकान में रूम जीरो, एक या दो रूम हो। 
  • बेघर परिवार जिनके पास कुछ ना हो। 
  • भूमिहीन परिवार जिसका पालन पोषण भरम मजदूरी से चलता हो। 
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य व अल्पसंख्यक हो।
  • दिव्यांग सदस्य वाला परिवार 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए योग्यता 

  1. आवेदक्कर्ता की उम्र 18 से अधिक होना चाहिए। 
  2. आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए 
  3. राशन कार्ड बीपीएल सूची में नाम दर्ज हो रहना चाहिए। 
  4. वार्षिक आय तीन लाख से 5 लाख के बीच रहना चाहिए। 
  5. कच्चा मकान रहना चाहिए या पक्का मकान ना हो। 
  6. ऐसे परिवार जिसमें 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई पढ़ा लिखा सदस्य नहीं होना चाहिए। 

आवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक पासबुक 
  • चालू मोबाइल नंबर वह लिंक आधार कार्ड एवं बैंक खाता से लिंक करना चाहिए। 
  • DBT Status Active रहना चाहिए। 
  • जॉब कार्ड बना हो। 
  • घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड। 
  • आवेदक कर्ता महिला हो। 
  • कच्चा मकान उसका फोटो 
  • स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण नंबर 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) हेतु आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु आवेदन आप ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको उपरोक्त सभी दस्तावेज को लेकर जन सेवा केंद्र या ब्लॉक में आवास सहायक अधिकारी या ग्राम प्रधान के जरिए ब्लॉक में आवास सहायक अधिकारी के पास जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है। 

Step 1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण “Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
pmay.gov.in list 2024
Step 2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य Home Page खुल जाएगा। आपको Main Menu में दाई तरफ तीन लाइन दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करना होगा, तीन लाइन पर क्लिक करते ही लिस्ट ओपन होगा, जिसमें “Awaassoft” का Option खुलेगा उसे पर क्लिक करके Open करना है। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं। 
techno rashi awas
Step 3. Awaassoft पर Click करने के बाद दोबारा लिस्ट ओपन होगा, जिसमें “Data Entry” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें. 
techno rashi awas online
Step 4. इसके बाद आपको “Data Entry For Awaas+” का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको Login वाले बटन पर Click करना होगा। 

Step 5. इसके बाद आपको अपना State or District को Select करे और Continue वाले बटन पर क्लिक करें। 
techno rashi awas
Step 6. इसके बाद User Name, Password, Captcha दर्ज करके Login वाले बटन पर Click करना है। 
techno rashi awas

Step 7. इसके बाद स्क्रीन पर “Beneficiary Registration Form” खुल जाएगा। 

Step 8. इसके बाद पहला पार्ट में आपको “Personal Details” भरनी होगी। 

Step 9. दूसरा पार्ट “Beneficiary Bank Details” भरना होगा। 

Step 10. अब आपको तीसरा पार्ट “Beneficiary Convergence Details” उदाहरण के लिए जैसे Job Card, स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। 

Step 11. अब लास्ट चौथा पाठ Block द्वारा भरा जाएगा, इसमें “Details Filled By Concern Office” से संबंधित जानकारी भरना होगा। 

इस तरह से आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के लिए ब्लॉक अस्तर या जनसेवा केंद्र से ऑनलाइन फॉर्म भरकर लाभ ले सकते हैं। 

निष्कर्ष!

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Techno Rashi Awas या प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें। अगर अभी भी इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप Comment Box में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आते रहे।

No comments:
Write comment