Millionaire Track In Hindi: दोस्तों आज हम Millionaire Track के बारे में बात करने वाले हैं यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो कि आपको बहुत सारी कोर्सेज सिखाती है और साथ में पैसे कमाने का मौका भी देता है. इस तरह का मार्केट में और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन उसमें से कुछ भरोसमंद लायक है।
हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में Millionaire Track के बारे में जानेंगे कि या एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करता है, कौन सा कोर्स लेना चाहिए, असली या नकली है, और इसमें पैसे कैसे कमाए अगर आप भी इनके कोर्स को खरीद कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
तब आपके मन में भी यह प्रश्न होगा कि Millionaire Track क्या है, इसमें कौन सा कोर्स मिलता है, इससे पैसे कैसे कमाए इन सारे सवाल का जवाब जानने के लिए आप बन रहे।
Millionaire Track क्या है?
Millionaire Track एक E- learning प्लेटफॉर्म है जिसको 17 अक्टूबर 2021 में शुरू किया गया था, इस Platfroms में बहुत प्रकार के हाई इनकम स्किल वाले कोर्स शामिल है। इन कोर्स को सीख कर आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।
उसके साथ साथ Millionaire Track भी अपनी प्लेटफार्म से पैसे कमाने का मौका देता है। आप Millionaire Track के Affiliate प्रोग्राम Join करके भी पैसे कमा सकते हैं। Millionaire Track के किसी भी कोर्स को Sell करने पर 98% तक कमीशन मिलता है।
उस समय से अभी तक लगभग 68 हजार लोग जुड़ चुके हैं और अभी तक 2 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का Payment कर चुकी हैं।
Millionaire Track Course Details
Millionaire Track में 6 कोर्स बंडल है। जिस्म अलग-अलग स्किल के बारे में बताया गया है।
- Personal Branding
- Soft Skills Mastery
- Digital Marketing Mastery
- Online Marketing Mastery
- Finance Mastery
- Data Scientist
#1. Personal Branding
Personal Branding इस प्लेटफॉर्म का सबसे छोटा कोर्स है। इसमें Instagram Marketing और Canva के बारे में बताया गया है। इस Course की मूल्य है, 599 रुपए। लेकिन GST मिलाकर 650 रुपए के आस पास मिलती है।
#2. Soft Skills Mastery
इस कोर्स में 4 Skills के बारे में बताया गया है। वह Communication Skills, Instagram Reels Mastery, Adobe Premiere Pro और Photoshop. इसकी प्राइस है ₹1300+ GST इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल फ्री में मिलता है।
#3. Digital Marketing Mastery
इस बंडल में 15 hours से ज्यादा Digital Marketing के बारे में बताया गया है इसको खरीदने के बाद खुद की Digital Marketing Company स्टार्ट कर सकते हैं। इसका प्राइस है 1359रुपए+ GST इस बंडल को खरीदने पर Personal Branding की बंडल और Soft Skills Mastery की बंडल फ्री में मिलता है।
#4. Online Marketing Mastery
इस बंडल में Google Ads, Facebook Ads, LinkedIn Marketing, Microsoft Ads, YouTube Marketing और Email Marketing जैसे हाई इनकम स्किल के बारे में सिखाया जाता है। आज की दिन में इन सारे Skill की काफी डिमांड है, इसको आप सीख गए तो बहुत पैसे कमा सकते हैं। इसका प्राइस 4130रुपए+ Gst इसको खरीदने पर ऊपर से तीन कोर्स फ्री में मिलती है।
#5. Finance Mastery
Finance Mastery बंडल में मुख्य रूप से दो कोर्स के बारे में बताया गया है वह Stock Market और Option Trading I Stock Market एक ऐसा विषय है, जिसको हर व्यक्ति को जानना चाहिए।
इस कोर्स में स्टॉक मार्केट और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में काफी अच्छे से बताया गया है इस कोर्स की प्राइस है, 8260 रुपए और ऊपर से 4 बंडल फ्री में।
#6. Data Science
Future में जिस स्किल का सबसे ज्यादा डिमांड होगी, वह Data Science I Data Science कि बढ़ते हुए डिमांड को देखकर इसमें पांच महत्वपूर्ण कोर्स सिखाया जाता है।
- Power Bi
- Machine Learning
- Python
- CFD Aerospace
- Data Analytics
मार्केट मैं इस कोर्स की मूल्य लाखों रुपए में है। लेकिन यहां पर इसकी मूल्य 13000 रुपया है, साथ में ऊपर से दिए गए सारे कोर्स फ्री में।
ये थे Millionaire Track के सारे कोर्स इसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के संबंधित सारे कुछ बताया गया है।
Millionaire Track में अकाउंट कैसे बनाएं?
Millionaire Track मैं ज्वाइन करना बहुत ही आसान है अगर आपको फिर भी कोई दिक्कतें आ रही है रजिस्टर करने में तो हमारे द्वारा बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले गूगल पर Millionaire Track लिखकर सर्च करें, और Millionaire Track की वेबसाइट पर क्लिक करें।
- उसके बाद Enroll Now बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको Name, Email, शहर, फोन नंबर, पासवर्ड और रेफरल कोड डालना है।
- उसके बाद नीचे कोई एक कोर्स को Select करके Submit पर क्लिक करें।
- उसके बाद कोर्स का Payment करना है।
- अभी Millionaire Track मैं आपके अकाउंट बंद कर तैयार है।
Millionaire Track से पैसे कैसे कमाएं?
Millionaire Track ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी प्लेटफार्म में लाने के लिए Affiliate Program चलता है। आप इसकी Affiliate प्रोग्राम को Join करके कोर्स को सेल कर सकते हैं।
कोई व्यक्ति आप के Affiliate link से किसी भी कोर्स खरीदता है तो आप को उसी कोर्स का 80% तक कमीशन मिलेगा, इसमें दो तरह की कमीशन मिलता है Tire 1 ओर Tire 2 कोई व्यक्ति आप की लिंक से Personal Branding की Course खरीदता है तो Tire 1 में 450 रुपए मिलेगा और उसी व्यक्ति दूसरे लोग को ये कोर्स Sell करता है तो 100 रुपए और मिलेगा।
इसी प्रकार से आप Millionaire Track से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Millionaire Track के फायदे
- इसमें कोर्स कम दाम में मिलता है।
- Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।
- Passive Income भी होता है।
- जितने ज्यादा Course Sell करोगे उतनी ज्यादा कमीशन मिलेगी।
Millionaire Track के नुकसान
- बिना कोर्स खरीदे Affiliate Marketing नहीं कर सकते हैं।
- ज्यादातर कम Course Sell करने का होता हैं इसलिए आप को Selling के बारे में Knowledge होनी चाहिए।
Millionaire Track Real Or Fake
Millionaire Track एकदम Real और ट्रस्टेड है। इनके Affiliate प्रोग्राम से जोड़कर बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और उनका समय पर पेमेंट भी मिल रहा है।
इसलिए अगर आप भी Millionaire Track के Affiliate प्रोग्राम में अच्छा जोड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकतेहैं।
लेकिन इसके लिए आपको धैर्य रखकर काम करना होगा, क्योंकि सेल करना भी कोई छोटी-मोटी बात नहीं है इसलिए कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे फ्रॉड होते रहते हैं।
जिससे बहुत सारे लोग इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करते है। इन सब चीजों में शुरुआत में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, फिर जाकर धीरे-धीरे सफलता मिलती है।
निष्कर्ष!
इस आर्टिकल में आपको Millionaire Track के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इसे पढ़ने के बाद बहुत कुछ जानने को मिला होगा। जैसे कि इस Affiliate Program में ज्वाइन होना चाहिए या नहीं, और इससे कितना पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
FAQs
No comments:
Write comment