Monday, April 21, 2025

Angel One Free Demet Account Open Kaise Kare?

Angel One Account Opening:- दोस्तों आज की इस लेख के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि हम अपने मोबाइल से Angel One में Dement Account कैसे खोलें. 

क्या आपको भी शेयर मार्केट के बारे में कुछ जानकारी है और आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं। शेयर मार्केट में Investment करना चाहते हैं, Stocks खरीदना चाहते हैं तो Mutual Fund में Investment करना चाहते हैं Digital Gold में Investment करना चाहते है। 

Angel One free demet account open kaise kare

अगर आपके पास यह सब जानकारी है और आप अपना Angel One में Free Demet अकाउंट ओपन करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है। 

तो आज आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि आज इस लेख के अंदर हम आपको सिखाएंगे की Free Demet Account Open कैसे करें। 

Demet Account Open करने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और कितने दिन में एक्टिवेट हो जाता है तो चलो जान लेते हैं। 

Angel One क्या है?

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Angel One App क्या हैं, Angel One App एक Treding & Investment है जो बहुत ही पॉपुलर ऐप है। यहां पर आप किसी भी प्रकार की Investing and Treding कर सकते हैं। 

Example:- 

  • Stocks के अंदर investmenting and trading करना.
  • Mutual Fund में Investment करना.
  • Digital Gold में Invest करना.
  • Future and option में trading करना. 
  • किसी भी IPO में इन्वेस्ट करना और भी बहुत सारे इन्वेस्टिंग ऑप्शन है। 

Angel One एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको यह सारे ट्रेडिंग एवं इन्वेस्टिंग के ऑप्शन मिल जाते हैं। 

Angel One एक Financial Services Industry App है इस ऐप को 8 अगस्त 1996 में आरंभ किया गया था। 

इस ऐप का फाउंडर: Dinesh D. Thakkar और Narayan Gangadhar है। 

How To Open Angel One Demet Account 

दोस्तों आपने यह तो जान लिया है कि Angel One App क्या हैं, अब जान लेते हैं कि angel One में Free में Demet Account अपना ओपन कैसे करे? 

Angel One Demet Account ओपन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए नीचे हमने यहां कुछ स्टेप बताएं जिससे आप फॉलो करें। 

  1. सबसे पहले आपको Angel One App Download करना होगा। 
  2. इस App को Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उसे पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 
  3. Angel One App को प्ले स्टोर पर 3.9* का रेटिंग मिला है और इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 
  4. Referral Code - SSHHV

इसीलिए Angel One सभी लोगों को बहुत पसंद है आता है और यह बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। 

Angel One Demet Account Opening Documents

अब आपके फोन में Angel One App Download हो गया होगा तो जान लेते हैं कि इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे। 

  • Pan Card Photo 
  • Aadhar Card Number 
  • Aadhar Registration Mobile Number
  • अपनी फोटो 
  • अपना Singnature

  • Bank Account Statement फोटो 
  • Email ID 

Angel Open App में Demet Account ओपन करते समय आपको कुछ यह डॉक्यूमेंट अपलोड करना होते हैं। 

Angel One Demet Account Opening Process 

अब आपको यह जानकारी मिल गई है कि इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट हमें अपलोड करना होता है, तो चलिए जान लेते हैं कि डिमैट अकाउंट के लिए अप्लाई कैसे करें। 

Step 1. सबसे पहले आपको Angel One App Download कर लेना है और इंस्टॉल करके ओपन करें। 

Step 2. अब अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें। 

Step 3. आपको Referral Code/ Promo Code Option में यह 184349.S (Code) डाले और Procced करें। 

Step 4. आप यहां एक Email Id डालें। 

Step 5. अब आपको अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है। 

Step 6. आपके सामने नया पेज आएगा, जिसमें अपना बैंक की ओर Bank Account Verify करें। 

Step 7. बैंक अकाउंट वेरीफाई करने के बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है। 

Step 8. अब आपके सामने नया पेज आएगा, जिसमें अपना सिग्नेचर अपलोड करना है। 

Step 9. फिर नया पेज आएगा Annual Income Details का यहां अपनी Annual Income भरे. 

  • (Annual Income का मतलब की 1 साल में कितना कमाते हैं)

Step 10. अब आपके सामने नया पेज आएगा, Select Impolyments Type इसमें अपना Impolyments Type Select करें। 

  • (Impolyments Type का मतलब कि आप काम क्या करते हैं) 

Step 11. अब आपको अपना Gender और Marital Status सिलेक्ट कर लेना है। 

Step 12. फिर आपके सामने Digilocker का पेज आ जाएगा, यहां पर आपको अपना Aadhar Card Verify करना होगा। 

  • (अपना आधार नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करें आपका आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह यहां डालें और Continue करें).

Step 13. फिर आपके सामने आखिरी पेज आ जाएगा, जिसमें आपको अपने आधार से Esign करना होगा NSDL के Page पर। 

Step 14. NSDL का Page ओपन हो जाएगा यहां पर अपना आधार नंबर डालें। 

Step 15. फिर आप Send OTP पर क्लिक करें जो ओटीपी आए वह यहां डालें। 

अब आपके यहां देखने को मिलेगा We Have Received Your Documents.

यानि की आपके डॉक्यूमेंट Angel One की टीम के पास चले गए हैं, अब यहां पर आपको तीन दिन का इंतजार करना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी पर आपका User Id और पासवर्ड सेंड कर दिया जाएगा। 

फिर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Angel One App में Login कर लें। अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद फिर आप यहां Share ओर और भेज सकते हैं और Mutual Fund में Invest कर सकते हैं। 

Angel One Customer Care Service

अब आप सीख गए होंगे कि Angel One मैं अपना डिमैट अकाउंट ओपन कैसे करें, अगर आपके अकाउंट ओपन करते समय कोई समस्या आता है, इसमें ट्रेडिंग एवं इन्वेस्टिंग करते समय कोई प्रॉब्लम आता है तो आप Angel One के Customer Care Service से Support ले सकते हैं, यहां आपको कुछ कस्टमर केयर कांटेक्ट दिए गए हैं। 

  • Contact Number- 08047480048
  • Email ID - support@angelbroking.com 
  • Official Website- www.angel.in 
  • YouTube- @angelone 
  • Facebook- www.facebookangelone 

Angel One Brokerage Charges 

Angel One में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टिंग करते समय Brokerage Charges कैसा देना पड़ता है। 

  1. Equity Delivery - Free
  2. Equity intraday- रु20/ Executed order ओर 0.25% (Whichever is Ower) 
  3. Community Future & Option- रु20/ Executed order ओर 0.25% (Whichever is Ower) 
  4. Currency Future & Option- रु20/ Executed order ओर 0.25% (Whichever is Ower) 

इस ऐप में यह कुछ ब्रोकरेज चार्जेस है जो आपको पता चल गए होंगे। 

Angel One Account Delete होता है या नहीं

दोस्तों अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहा है कि Angel One मैं अकाउंट ओपन करने के बाद हम इसे Delete कर सकते हैं या नहीं। 

अगर आपके भी मन में यह प्रश्न है तो इसका सही जवाब है कि आप अपने Angel One के अकाउंट को जब चाहे तब आप इसे डिलीट कर सकते हैं। 

निष्कर्ष!

तो दोस्तों अगर आपने यह लेख ध्यान पूर्वक पर पूरा पढ़ लिया होगा तो आज आप सीख गए होंगे कि Angel One में Dement अकाउंट कैसे खोलें। 

मैं उम्मीद करता हूं यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें! हम जल्द मिलेंगे एक नई अपडेट और अच्छी जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद! 

No comments:
Write comment