Wednesday, January 15, 2025

फोटो साफ करने वाला ऐप्स | Photo Saaf Karne Wala App

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों अगर आप गूगल पर फोटो साफ करने वाला ऐप्स या फोटो में चेहरा साफ कैसे करें सर्च कर रहे हैं तो आपकी तलाश का अंत होता है क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। 
photo saaf karne wala app
यहां आज मैं आपको 15+ सबसे अच्छे फोटो साफ करने वाला एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फोटो को कुछ ही मिनट के अंदर साफ करके उसे अपने फोन में Save कर सकते हैं। 

आज का दौर में सोशल मीडिया का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है जहां हर कोई अपनी फोटो शेयर करता है और अक्सर ऐसे में देखा जाता है कि कुछ लोग बहुत अच्छे फोटो शेयर करते हैं। जिन्हें देखकर हर कोई सच में पड़ जाता है कि यह फोटो कितनी अच्छी है इसे किसी महंगे कैमरे से क्लिक किया गया होगा। 

लेकिन मैं आपको बता दूं कि सोशल मीडिया पर आप जो भी फोटो देखते हैं उन्हें Photo Saaf Karne Wala Apps की सहायता से बनाया जाता है आप भी चाहे तो अपने मोबाइल फोन के कैमरे से फोटो खींचकर उसे एप्लीकेशन के द्वारा बहुत अच्छे से Edit और Saaf करके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालकर अपना बवाल मचा सकते हैं। 

Photo Saaf Karne Wala Apps

वैसे तो फोटो साफ करने वाले एप्लीकेशन आपको गूगल पर बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन मैं यहां आपको कुछ खास एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं। टॉप चेहरा साफ करने वाला एप्लीकेशन के बारे में जिसे अक्सर लोग चेहरा गोरा करने वाला ऐप से भी सर्च करते हैं। 

1. Remini- फोटो साफ करने वाला ऐप 
अगर आप अपने पुराने फोटो को नया करने वाला एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपको मैं 100% दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको Remini App से अच्छा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है. जिसकी सहायता से आप अपने पुराने से पुराने blur Photo की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन को ज्यादातर लोग फोटो की क्वालिटी बढ़ाने वाला ऐप के नाम से भी जानते हैं, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें बस आपको अपने लो क्वालिटी फोटो को सेलेक्ट करना है और यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक उसे फोटो में Pixell add करके उसकी क्वालिटी बढ़कर आपको दे देंगे। 

इसके अलावा भी इस एप्लीकेशन में कई सारे फीचर्स हैं जिनकी सहायता से आप अपने किसी भी फोटो को पहले से ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं इसमें अपने फोटो को कार्टून भी बना सकते हैं जिसके लिए लोग अक्सर कार्टून बनाने वाले एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं। 

लेकिन यह फीचर आपको इसमें पहले से मिल जाएगा, इसके अलावा आपको इसमें एक बहुत अच्छा विकल्प मिलता है। जिसकी सहायता से आप देख सकते हैं कि आपकी उम्र बढ़ने पर आप कैसे दिखाई देंगे या आपकी उम्र कम कर दी जाए तो आप कैसे लगेंगे। 

इस ऐप को इस्तेमाल करना शुरुआत में थोड़ा कठिन हो सकता है। इसलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं की फोटो को कैसे साफ करें इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे बताया गया स्टेप को ध्यान पूर्वक से पढ़ें। 

Step 1. दोस्तों सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से क्लिक करके डाउनलोड करना या तो गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Step 2. एप्लीकेशन ओपन होने पर सबसे पहले “Get Started” पर क्लिक करें फिर Policy पढ़ कर “Accept” पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, यहां आपके ऊपर में “x” निशान दिखेगा उसे पर क्लिक करना है। 
photo edit karne wala apps
Step 3. इसमें जो भी Permission मागेंगे Allow पर क्लिक करें 
photo edit karne wala apps
Step 4. अब आपका एप्लीकेशन तैयार है फोटो साफ करने के लिए सबसे पहले आप “Enhance” पर क्लिक करें, उसके बाद आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी वहां से आप फोटो सेलेक्ट करें, जिसे आप साफ करना चाहते हैं फिर नई तेज आपके सामने ओपन होगी वह Enhance पर क्लिक करें। 
photo edit karne wala apps
photo edit karne wala apps
Step 5. अब आपको एक स्लाइडर दिखेगा जिससे आप देख सकते हैं। आपकी फोटो पहले कैसी थी और अब कैसी हो गई नीचे आपको कुछ और Editing Tool भी मिलेंगे, आप चाहे तो इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं फोटो को डाउनलोड करने के लिए पर दिए गए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें और आपकी फोटो डाउनलोड हो जाएगी। 
photo edit karne wala apps
ले लीजिए आपकी फोटो साफ हो चुकी है आप इसी तरह के से जितनी फोटो चाहे साफ कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप इसमें अपनी लो क्वालिटी वीडियो को भी एडिट करके उसकी क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं या एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में बहुत आसान है 2019 में या एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आया था और अभी तक इस 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया जा चुका है जिससे कि आप अनुज लगा सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना पसंद किया जा चुका है। 

Remini App Ai ऐप है जिसे आप बहुत सारे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करके आप ऐसे फोटो बना सकते हैं जिसे आप बादल पर बैठे हैं। 

Remini App Features 

  • आप अपने खराब क्वालिटी के फोटो की क्वालिटी की बहुत आसानी से बढ़ा सकते हैं। 
  • इसमें आपको आपने सेल्फी और फोटो को कार्टून बनाने का फीचर भी मिलता है जो की बहुत ज्यादा पसंद आएगा। 
  • इसमें आप देख सकते हैं कि आपकी उम्र बढ़ने पर आप कैसे दिखेंगे या आपकी कम उम्र होने पर आप कैसे दिखेंगे। 

2. FaceApp- फोटो साफ करने वाला ऐप 
यह एक बहुत ही लोकप्रिय फोटो साफ करने वाला ऐप है जो कुछ साल पहले बहुत ज्यादा वायरल हो मैं आया था इस एप्लीकेशन की एक खास फीचर है जिनकी सहायता से आप देख सकते हैं कि आप बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे या इस फीचर की वजह से यह एप्लीकेशन बहुत ज्यादा चला था और बहुत ही फेमस फिल्म स्टार भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। 

लेकिन इस फीचर के अलावा इस एप्लीकेशन में फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए ढेर सारे फीचर्स प्रदान किए गए हैं. जिनकी सहायता से आप 1 मिनट के अंदर अपने फोटो की फजरी तरह से बदलकर फोटो को चौक चंद कर सकते हैं। 

इसमें आप अपने फोटो को गोरा कर सकते हैं चाहे तो मुछे और दाढ़ी बना सकते हैं और यहां तक कि आप इसमें जेंडर चेंज भी कर सकते हैं याणि लड़का को लड़की बना सकते हैं या फीचर दोस्तों के साथ प्रेम करने के लिए बहुत अच्छा है इसके अलावा आप इसमें अपना बैकग्राउंड एक ही क्लिक में बदल सकते हैं, कपड़े बदल सकते हैं, बालों का कलर बदल सकते हैं, हेयर स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं। 

और इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत जो मुझे अच्छी लगी कि यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है क्योंकि इसमें आप सिर्फ एक क्लिक करके फिल्टर चेंज करने से लेकर बैकग्राउंड हेयर स्टाइल सब कुछ चेंज कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन की खास विशेषताएं 
  • इस ऐप में आपको फोटो साफ करने के लिए एक स्क्रीन स्मूथ और स्किल रिमूव जैसे फीचर्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 
  • इसमें आपको जेंडर चेंज करना, चेहरे पर मूंछ और दाढ़ी लगाना और हेयर स्टाइल चेंज करने जैसे कमल के फीचर्स मिलते हैं। 
  • इसमें आपको कई सारे मेकअप के फिल्टर भी मिलते हैं जो हमेशा अपडेट होते रहते हैं। अगर आप एक लड़की है तो आपको टेडी मेकअप फिल्टर बहुत पसंद आएंगे। 
  • इस एप्लीकेशन में आप देख सकते हैं कि आप बूढ़े होने पर कैसे लगेंगे जो कि इस एप्लीकेशन के एक यूनीक फीचर है। 
यह एप्लीकेशन 2017 में आया था और इसे अभी तक 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जो कि आपने आपने बहुत बड़ी बात है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 4.4 की स्टार रेटिंग मिली भी है। 

3. PicsArt- Best Photo Saaf Karne Wala App
PicsArt एक फोटो एडिटिंग और क्रिएटिविटी ऐप है जो आपको अपनी फोटोग्राफी को Edit करने और Share करने के लिए विभिन्न उपकरण प्रदान करता है। इस ऐप में आपको filters, effects, text options, color editing, adjustments, color grading and color adjustments की सुविधाएं मिलेंगी। 

PicsArt एप आपको क्रिएटिविटी फीचर्स भी प्रदान करता है। इसमें आप अपने फोटो में Text, stickers, colorful borders, color effects, drawing tools, and colorful backgrounds जैसे चुनौतीपूर्ण और रोचक छवियों बना सकते हैं। इसके अलावा, आप PicsArt में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सीधे अपने क्रिएटिव फ़ोटोज़ को शेयर कर सकते हैं और अन्य PicsArt यूज़र्स के साथ आपके आदर्शों और रचनात्मकता को बांट सकते हैं। 

PicsArt App Features-
  • Photo Editing Tools
  • Effects and Filters
  • Collage Maker
  • Drawing and Painting
  • Text and Typography
  • Background Eraser
  • Photo Remix and Collage Remix

4. B612 Camera Best Photo Saaf Karne Wala App
B612 Camera एक फोटोग्राफी ऐप है जो आपको आकर्षक सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए विभिन्न उपकरण प्रदान करता है। इस ऐप में आपको Selfie filters, effects, beauty tools, stickers, and art filters जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही, यह एप आपको Live Beauty Mode, Collage Maker, Face Recognition Technology, और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए विभिन्न विकल्प भी प्रदान करता है।

B612 Camera ऐप के अतिरिक्त, आपको निम्नलिखित फीचर्स भी मिलते हैं:
  • आवाज बदलने का फ़ीचर: इस ऐप में आप अपनी आवाज को बदल सकते हैं और विभिन्न वीडियो और सेल्फी के साथ मजेदार आवाज संगीत जोड़ सकते हैं।
  • AR फ़िल्टर्स: B612 में आपको वास्तविकता आधारित (Augmented Reality) फ़िल्टर्स मिलते हैं जो आपको अलग-अलग शैलियों और वीडियो इफ़ेक्ट्स का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करते हैं।
  • timelapse video: यह ऐप आपको टाइमलाप्स वीडियो बनाने की सुविधा भी देता है जिससे आप लंबी अवधि को संक्षिप्त करके देख सकते हैं।
  • वीडियो स्लोमो: इस ऐप के साथ, आप स्लोमो वीडियो बना सकते हैं जिससे आप अपनी आवाज और गति को नियंत्रित कर सकते हैं।
ये सभी फीचर्स आपको B612 Camera ऐप में एक अद्वितीय और मजेदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करते हैं।

5. Snapseed App- Photo Saaf Karne Wala App
Snapseed एक एप है जिसे Google ने विकसित किया है। इसमें अन्य फ़ोटो साफ़ करने वाले ऐप्स की तुलना में बहुत सारी फ़ीचर्स देखने को मिलती है और यही कारण है कि इसमें आपको और अधिक फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं, क्योंकि यह Google का एप है। इसमें आपको इतने सारे फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं, जिससे आप अपनी फ़ोटो को ठीक से साफ़ कर पाएंगे और साथ ही फ़ोटो संपादन भी कर पाएंगे, यहां तक कि आप किसी भी पीसी सॉफ़्टवेयर में भी इससे अधिक विकल्प देख सकते हैं।

इसमें हम आपको कुछ प्रसिद्ध फ़ीचर्स के नाम बताते हैं, जो आपके लिए उपयोगी होंगे, जिनमें आपको Face Enhancer, Face Pose और Glamor Glow का उपयोग करना चाहिए। Snapseed एक फोटो एडिटिंग ऐप है जिसका उपयोग आप अपनी फ़ोटोग्राफी को प्रोफ़ेशनली एडिट करने के लिए कर सकते हैं। यह ऐप गूगल द्वारा विकसित की गई है और अपेक्षाकृत शक्तिशाली एडिटिंग उपकरण प्रदान करती है। Snapseed में आपको विभिन्न Filters, Effects, Tools, और विकल्प मिलते हैं जो आपको फोटो के रंग, exposure, sharpness, surface, और बहुत कुछ Edit करने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

इसके अलावा, यह ऐप आपको Brushes, Highly Coordinated Controls, Composition, Text, Borders, and Customizable Filters के लिए विकल्प भी प्रदान करता है। इसके साथ ही, यह ऐप आपको फोटो को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने की भी सुविधा देती है। Snapseed एप एक शक्तिशाली फोटो एडिटिंग उपकरण है जो आपको विस्तृत Editन और फ़ोटोग्राफी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने का मौका देता है।

Snapseed App Features-
  • Tune Image
  • Crop and Rotate
  • Healing Brush
  • Selective Adjustments
  • Perspective Correction
  • Brush Tool
  • HDR Scape
  • Vintage Filters
  • Black and White Conversion
  • Glamour Glow
  • Double Exposure
  • Lens Blur
6. Canava Best Photo Saaf Karne Wala App
Canva एक आपकी आवश्यकताओं के लिए गुणवत्ता वाली ऑनलाइन डिज़ाइन प्लेटफ़ॉर्म है। यह आपको प्रोफेशनल और Eye-catching graphics, presentations, social media posts, posters, logos, branding के लिए डिज़ाइन बनाने की सुविधा प्रदान करता है। 

Canva में आपको Themes, templates, images, styles, and various graphic tools की बहुसंख्यक विकल्प मिलते हैं। आप इसे अपने आवश्यकताओं के अनुसार विविध Elements के साथ Edit कर सकते हैं और अपने डिज़ाइन को साफ कर सकते है। Canva मुफ़्त और पेड़ के दोनों में उपलब्ध है, जिससे आप इसके मुफ़्त विकल्प का उपयोग करके एक उच्च-स्तरीय डिज़ाइन बना सकते हैं। हालांकि, पेड़ संस्करण में आपको अतिरिक्त सुविधाएं और विस्तृत टेम्प्लेट्स मिलते हैं।

Canva App Features-
  • Design Templates
  • Customizable Layouts
  • Drag-and-Drop Editor
  • Text and Typography Tools
  • Image and Video Editing
  • Icons and Illustrations Library
  • Backgrounds and Patterns
  • Collaboration and Sharing
  • Branding and Logo Design
  • Social Media Integration

7. Lightroom- फोटो साफ करने वाला ऐप 
Lightroom एक Photo Editing एप सॉफ़्टवेयर है जिसे Adobe Systems द्वारा विकसित किया गया है। यह एक प्रमुख टूल है जो फोटोग्राफरों को उनकी तस्वीरों को Edit करने मे मदद करता है। Lightroom एक विशेष Software है जिसका उपयोग Color correction, speed control, crop, management and metadata of selected photographs जैसे कार्यों के लिए किया जाता है। इसके अलावा, Lightroom एक संग्रही और साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म भी है जिसका उपयोग फोटोग्राफरों के बीच तस्वीरों के साझा करने और सहयोग करने के लिए किया जा सकता है।

8. Snapseed- photo saaf karne wala apps 
Snapseed एक मोबाइल Photo Editing ऐप है जिसे Google LLC ने विकसित किया है। यह एक शक्तिशाली Editing Tool है जो आपको अपनी मोबाइल फ़ोन की तस्वीरों को बदलने और सुधारने की सुविधा प्रदान करता है। Snapseed में कई संपादन फ़ीचर्स हैं, जिनमें शामिल हैं: Brightness, Contrast, Compatibility, Color Correction, Segmentation, Tilt-Shift, Manufacturing और बहुत कुछ। इसके अलावा, यह Edit तस्वीरों को दुसरे ऐप्स में Save और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर Share करने की भी सुविधा प्रदान करता है। Snapseed एक मुफ्त ऐप है और उपयोगकर्ता Android और iOS उपकरणों पर इसका उपयोग कर सकते हैं।

9. Photoshop Express- फोटो साफ करने वाला ऐप 
Photoshop Express एक मोबाइल Photo Editing ऐप है जो Adobe Systems द्वारा विकसित किया गया है। यह एक सरल और उपयोग में आसान Photo Editing ऐप है। जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं को उनकी मोबाइल फोटोग्राफ़ी को बदलने, और एडिट करने और सुधारने के लिए किया जाता है। 

Photoshop Express में कई Editing फ़ीचर्स हैं, जिनमें शामिल हैं: Brightness, Contrast, compatibility, color correction, segmentation, tilt-shift, manufacturing, filters, text, और बहुत कुछ। यह ऐप छवि को छांटने, ट्रिम करने, रेटिंग और टैग करने जैसी कार्यों के लिए भी उपयोगी है। यह ऐप Android और iOS उपकरणों के लिए उपलब्ध है और मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है, जबकि कुछ अतिरिक्त फ़ीचर्स के लिए एक प्रीमियम संस्करण भी उपलब्ध है।

10. Pixlr- फोटो साफ करने वाला ऐप 
Pixlr एक मोबाइल Photo Editing ऐप है जिसे Autodesk Inc. द्वारा विकसित किया गया है। यह एक प्रभावी और उपयोग में आसान Photo Editing ऐप है। जो उपयोगकर्ताओं को उनकी मोबाइल फोटोग्राफ़ी को Edit करने और सुधारने के लिए मदद करता है। Pixlr में कई संपादन फ़ीचर्स हैं, जिनमें शामिल हैं: Filter, Brightness, Contrast, Compatibility, Color Correction, Segmentation, Manufacturing, Text, और बहुत कुछ। 

यह ऐप कई प्रीसेट फ़िल्टर्स और विशेष प्रभावों के साथ आता है, जिनका उपयोग तस्वीरों को विशेष दृश्य देने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, यह छवि को छांटने, ट्रिम करने, रेटिंग और टैग करने जैसी कार्यों के लिए भी उपयोगी है। Pixlr एक मुफ्त ऐप है और Android और iOS उपकरणों पर उपलब्ध है। Pixlr एक बहुत अच्छा और बहुत प्रसिद्ध फोटो Photo Editing ऐप है, जिसकी मदद से आप अपनी फ़ोटो को एक नया लुक दे सकते हैं। इसमें कई ऐसे प्रभाव हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी फ़ोटो के चेहरे के रंग को संतुलित कर सकते हैं और प्रकाश को भी बढ़ा सकते हैं।

इस फ़ोटो साफ़ करने के ऐप की खासियत यह है कि यदि आप अपनी फ़ोटो के रंग को संतुलित नहीं कर पा रहे हैं, तो यह फ़ोटो सफ़ाई करने वाले ऐप आपके लिए बहुत सहायक हो सकता है। अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों ने इस फ़ोटो सफ़ाई करने वाले ऐप को डाउनलोड किया है। इसका साइज़ 27 MB है।

FAQS
Qus. फोटो साफ करने वाला ऐप्स कौनसा हैं? 
Ans. अगर आप Blur Photo साफ करना चाहते हैं तो Remini App सबसे अच्छा है। 

Qus. फोटो में चेहरा गोरा कैसे करें?
Ans. अगर आप फोटो को गोरा करना चाहते हैं तो All Beauty Plus, FaceApp और B612 एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Qus. फोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 
Ans. फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप Picsart अप है जिसकी सहायता से आप हर तरह की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। 

Qus. फ्री फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है? 
Ans. इसमें बताए गए सभी एप्लीकेशन आप फ्री में रीड कर सकते हैं लेकिन कुछ एप्लीकेशन में कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं जिनके इस्तेमाल करने के लिए आपको उनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 

Qus. फोटो में चेहरा साफ कैसे करें? 
Ans. अगर आप फोटो में चेहरा गोरा करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है बस आपको FaceTune App को Uninstall करना है और उसमें आपको बहुत सारे टूल मिलेंगे, जिनकी सहायता से आप फोटो में चेहरा साफ कर सकते हैं। 

Qus. फोटो को गोरा कैसे करें App?
Ans. फोटो को गोरा कैसे करें App यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है इसका आसान तरीका है Beauty Plus App जिनकी सहायता से आप बहुत आसानी से फोटो को गोरा कर सकते हैं अगर आपको थोड़ी फोटो एडिटिंग आती है तो आप PicsArt एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

निष्कर्ष!

तो यह था आज की आर्टिकल जिसमें मैंने आपको बताया सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला एप्स के बारे में जिसे अक्सर लोग फोटो में चेहरा गोरा करने वाला एप्स के नाम से भी सर्च किया करते हैं। 

मैं आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा इसमें मैंने आपको सबसे अच्छे एप्लीकेशन के बारे में बताया है। 

अगर आपको फोटो साफ करने वाला एप्स जानकारी पसंद आई है तो इसे नीचे दिए गए सर बटन पर क्लिक करके जरूर शेयर करें।

No comments:
Write comment