Thursday, February 20, 2025

Techno Rashi Challan | E- Challan Status कैसे Check करें - वाहन नंबर से चालान चेक करें?

आज की हमारी यह लेख उन सभी के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होने वाला है। जो कि वहां का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको जरूर सरकार के नए यातायात नियमों के बारे में अच्छी से पता होना चाहिए और अगर नहीं है तो ऐसी स्थिति में जरूर चालान पुलिस के द्वारा बनाया गया होगा और हम यहां पर E- challan Status Kaise Check Kare के बारे में विस्तार से बातें करेंगे। 
E- Challan Status Kaise Check Kare
अगर आपने कभी भी न जाने अनजाने में ट्रैफिक के नियमों को थोड़ा होगा, जिसकी वजह से आपके वहां का ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोई चालान बनाया गया है और उसके बारे में आप अगर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जरूर हमारी इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने की जरूरत होगी। 


दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है कि आज के ट्रैफिक नियम में कितनी तेजी हो चुकी है। जिसके चलते अब के समय सभी लोग बहुत जल्दी में ही रहते हैं और ऐसे में अक्सर हम जब भी कहीं जाते हैं तो जल्दबाजी में हम अपने गाड़ी की जरूरी डॉक्यूमेंट कभी ना कभी भूल जाते हैं या फिर कई बार हेलमेट लगाने भूल जाते हैं। जिसके चलते हमारा अक्सर चालान हो जाते हैं। 

अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है या फिर आपके किसी जानकार आदमी के साथ ही ऐसा हुआ है और अब आप जानना चाहते हो की गाड़ी का चालान हुआ है या नहीं लेकिन आपको नहीं पता कि आपको चलन कैसे चेक करें, तो इस आर्टिकल खास आपके लिए है जहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बारीकी से चालान देखने का तरीका बताने वाला हूं। इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

यातायात नियमों के मुताबिक जो भी वाहन चालक सड़क पर ट्रैफिक नियमों उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया, उसे जुर्माना के तहत कुछ राशि वसूली जाएगी जिससे कि वह इन नियमों का उल्लंघन दोबारा ना करें इस वजह से लोगों में जागरूकता आई है तथा अब लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उलझन करते हुए कतराते हैं। 

अगर आप उन वाहनों चालकों में से हैं जो वहां E- Challan Check ✅ करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं नीचे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

E- challan क्या है?

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उल्लंघन करता से दंड अथवा जमाने के रूप से कुछ राशि वसूली की जाती है। इस जमाने की राशि को e-challan कहते हैं। पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी तथा यह परिवहन विभाग में इस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है।

तब नागरिकों का चालान ऑनलाइन ही काट दिया जाता है। इसे E-challan कहते हैं। E-challan की मदद से या जहां भ्रष्टाचार में कमी आई है वहीं अब चालान काटने पर भुगतान की प्रक्रिया भी बेहद आसान हो चुकी है। 

E- Challan Status Kaise Check Kare?

यहां पर हम इस लेख के माध्यम से सबसे पहले E- Challan Status Kaise Check Kare विषय के ऊपर आपको अच्छी जानकारी प्रदान करते हैं क्योंकि अगर आपने कभी गलती से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और आपको पता नहीं है कि किस प्रकार से E- Challan को Online देखा जाता है तो ऐसे में ध्यान से हमारी यह लेख पढ़े। 

इसके बाद हम आपके यह भी बताएंगे कि कैसे Pay Challan Online जिससे कि अगर आपका कभी भी E- challan बना है तो उसे आपको हमारी इस लेख को पढ़ने के बाद काफी आसानी से अपने कंप्यूटर के माध्यम से भर सकते हैं। 

E- Challan Status कुछ चेक करने का काफी आसान तरीका है। जहां पर भारत सरकार ने ई चालान से संबंधित जारी जानकारी के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है जहां से आप E- Challan Status से संबंधित सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं और अपना ई चालान को भी भर सकते हैं। 

सिर्फ आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी तरीकों को ध्यान से देखने की जरूरत है। जिससे कि आपको समझ में आ जाएगा कि जिस पोर्टल पर जाना है और उसे पोर्टल पर जाने के बाद मैं आपको क्या प्रक्रिया करने वाली है। 

Step 1. इसके लिए सबसे पहले भारत सरकार की परिवहन विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगा जिसका लिंक हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

Step 2. जब आप भारत सरकार की परिवहन विभाग की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो कुछ इस प्रकार से आपका होम पेज देखने को मिलेगा है। जहां पर स्क्रीनशॉट के माध्यम से आप देख सकते हैं। 
e- challan kaise check kare
Step 3. वेबसाइट के होम पेज पर काफी सारे ऑप्शन दिखाने को मिल जाएंगे, उसमें से एक Check Online Services के ऑप्शन का पर क्लिक करने की जरूरत है। 

Step 4. वहां पर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन होंगे उसमें से सबसे लास्ट पर Check Challan Status के ऑप्शन पर क्लिक करके उस ओपन करना है। 

Step 5. फिर आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे, जहां पर आप गाड़ी के नंबर से चालान चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चालन नंबर से भी और अंतिम में आपके ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से भी चालान स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

Step 6. यहां पर आपके पास मैं अपने चलाना स्टेटस को चेक करने के तीन ऑप्शन दिए गए हैं और तीनों के बारे में हमने अच्छे से बता दिया जहां पर अगर आप चालान नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। 

Step 7. आपको चालान नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर चालान नंबर को देने की जरूरत होगी, उसके बाद में Captcha Code को ध्यान से भरने की जरूरत होगी उसके बाद में Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 8. जब आप Get Details क्या ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद मैं आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी और पता चल जाएगा आपका चालान स्टेटस के बारे में। 

Vehicle Number से E- challan कैसे पता करे?

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल  Official Website पर Visit करे। 
  • इसके बाद आप Online Services अनुभाग में e- challan के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/  पर भेज दिया जाएगा।
  • हालांकि अगर आप चाहे तो डायरेक्ट ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने ई चालान पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। 
  • अब आप यहां “Get Challan Details” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Challan Details का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे, Challan Number, vehicle Number, DL Number. 
  • यहां आप दूसरे विकल्प Vehicle Number पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप वाहन का नंबर, Chassis Number या इंजन नंबर को दर्ज करें। 
  • इसके बाद नीचे दिए गए Captcha Code को दर्ज करें, इसके बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
अब आपके चालान की सारी डिटेल्स नीचे पेज पर प्रदर्शित हो जाएगी। आप चाहे तो यहां से Pay Now पर क्लिक करके अपने चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो चालान नंबर और DL Number की मदद से भी चेक कर सकते हैं। 

गलत चालान की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? 

दोस्तों इस लेख में अब तक आपके साथ में हमने E- challan से संबंधित काफी जानकारियां साझा करी हैं लेकिन अभी हम यहां पर बताने जा रहे हैं कि अगर आपको लगता है कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जो चालान आपको काटा है वह गलत है तो उसके खिलाफ आप शिकायत भी कर सकते हैं। 

क्योंकि ट्रैफिक सिग्नल पर कई बार अगर आपने सिग्नल नहीं तोड़ा है फिर भी ई चालान अगर कट गया है वैसे ऐसी परीस्थिति में काफी काम ही देखने को मिलती है लेकिन अगर आपके साथ भी हुआ है. ऐसे में आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं और हम नीचे ऑनलाइन शिकायत करने की पूरी प्रक्रिया को बता रहे हैं। 

जहां पर अगर आपका चालान किसी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा या फिर ऑनलाइन ही काटा गया है फिर भी आप काफी आसानी से इसके खिलाफ सिखाए रहते हैं कर सकते हैं. लेकिन शिकायत करने पर यह नहीं माना जाता है कि आपका जो चालान काटा है वह वापस ले लिया जाएगा यह कही बातों पर निर्भर करता है। 

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाने की जरूरत है। वहां पर जाकर ही आप ऑनलाइन से कैसे कर पाएंगे। हमने पहले ही परिवहन विभाग की वेबसाइट का लिंक आपके साथ साझा किया है। 
  2. यहां पर आप देख सकते हैं कि एक प्रकार का Grievance System है जहां पर आपको अपनी सारी जानकारियां को ध्यान से देने की जरूरत होगी। जैसे कि नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, चालान आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, इसके अलावा कहां पर आपका चालान काटा गया है उसकी जानकारी भी देने की जरूरत होगी। 
  3. उसके बाद में आप कुछ फोटो भी अपलोड कर सकते हैं. अगर आपके पास में कोई सबूत के रूप में कोई फोटो है उसे भी आप इसमें अपलोड कर सकते हैं और उसके बाद में यहां पर आपको 500 शब्द के अंदर अपनी बात को खाने की जरूरत है। 
  4. उसके बाद Captcha को ध्यान से पढ़ना है और सबमिट के ऑप्शन Click पर कर देना है। उसके बाद में एक टीम आपके इस रिक्वेस्ट पर ध्यान देगी और वह चेक करेगी क्या सच में आप ई चालान काटा है वह गलत था और अगर ऐसा पाया जाता है तो आपका चालान को समाप्त कर दिया जाएगा और आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगा। 
जब आप शिकायत करते हैं उसके बाद में आपको एक हफ्ते से अधिक समय का इंतजार करना होगा क्योंकि शिकायत करने के कुछ घंटे के बारे में आपको जवाब नहीं मिलेगा। इसके लिए एक हफ्ता कम से कम रुकने की जरूरत होगी, तभी आपने जो शिकायत की है उसे पर कोई कार्रवाई की जाएगी। 

E- Challan सिस्टम के लाभ 

भारत सरकार की तरफ से ही चलान सिस्टम को पूरे देश भर में लागू कर दिया गया है और हम यहां पर आपको इसके कुछ फायदे के बारे में आवश्य बताना चाहेंगे। यार सरकार का एक हमें सड़कों को सुरक्षित रखने का सकारात्मक फैसला कह सकते हैं। 
  • इस सिस्टम के आ जाने के बाद जब भी आपका कोई चालान काटा जाएगा तो उसने आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं होगी, आप ऑनलाइन ही सारी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। जिससे कि आपका और प्रशासनिक अधिकारियों का समय बचेगा। 
  • इससे भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से समाप्त हो जाएंगे। क्योंकि आप अपना वाहन चालान ऑनलाइन ही दे पाएंगे और किसी को भी रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी। 
  • हर कोई अपनी सुविधा को ध्यान में रखकर ऑनलाइन भुगतान कर सकता है। जहां पर जब भी चालान काटा जाता है, तब अगर आपके पास में पैसे ना हो तो कुछ दिनों के बाद भी आप चालान का भुगतान कर सकते हैं। 

निष्कर्ष!

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से E- challan Status Kaise Check Kare और इसे ऑनलाइन किस प्रकार से भरते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी बिल्कुल सरल शब्दों में देने की पूरी कोशिश की है। जहां पर अगर हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

FAQ
Qus. चालान नंबर क्या है कैसे पता करें? 
Ans. RTO Vehicle Information में Challan पर क्लिक करके By RC को सेलेक्ट कर RC Number ऐड करके सर्च पर क्लिक कर देना है। जहां पर आपको आपका चालान नंबर दिखाने को मिल जाएंगे, इसके साथ ही साथ आपका चालान पर्ची में भी आपको चालान नंबर देखने को मिल जाता है। 

Qus. बिहार में बाइक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें? 
Ans. RTO के एप्लीकेशन में आकर By DL को select करके Dl Number ऐड करके सर्च पर क्लिक कर सकते हैं आपका चालान चेक हो जाएगा। 

Qus. चालान चेक करने वाला ऐप कौन सा है? 
Ans. Challan चेक करने के लिए RTO Vehicle Information का इस्तेमाल कर सकते हो। 

Qus. चलन क्या होता है? 
Ans. चलन एक जुर्माना होता है जो कि आपका vehicle चलाते समय कुछ नियम निर्धारित किए जाते हैं और आप उन नियम को तोड़ देते हैं. इसके बदले आपको चालान के रूप में जुर्माना देना होता है। 

No comments:
Write comment