Thursday, February 20, 2025

Techno Rashi Sirf Account Apps | टेक्नो राशि सिर्फ अकाउंट बैलेंस चेक

मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें:- दोस्तों हम सभी लोगों को अगर अपने Bank Account का बैलेंस चेक करना होता है तो ऐसे में हम लोगों को CSC जाना पड़ता है। लेकिन अब आप लोगों को अपने मोबाइल से ही किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस को चेक कर सकते हैं। 
Techno Rashi Sirf Account Apps
किसी Bank का Balance को Check करने के लिए स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है। अगर आपके पास Keypad Mobile है, तब आप अपने बैंक का बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। 

तो आज हम आप लोगों को बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने मोबाइल की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। उनके बारे में आपको पूरी जानकारी बताएंगे तो ऐसे ही आप हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे तो चलिए शुरू करते हैं। 

Techno Rashi Sirf Account Apps 

किसी भी Bank Account का Balance Check करने के लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही Bank Account का balance Check कर सकते हैं। अन्यथा अगर आपके Bank Account से Mobile Number Link नहीं है तो आप Bank Balance Check नहीं कर सकते हैं। दोस्तों बैक बैलेंस कैसे चेक करें इसके लिए हमारे द्वारा बताए स्टेप को फॉलो करें। 

Step 1. किसी भी Bank Account का Balance Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box (Sms Box) मैं जाना है, (+) icon पर क्लिक करना है। अगर (+) icon का ऑप्शन नहीं मिलता है तो ऐसे में आपको इस तरह का ऑप्शन मिलेगा। जो कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं। 
Techno Rashi sirf account Balance
Step 2. अब आपको 917208933148 डायल करना है और उसके नीचे REG Bank Account डायल करना है और मैसेज को भेज देना। 
917208933148
अब आपके बैंक अकाउंट से Link Mobile Number पर Sms आयेगा। जिसमें लिखा होगा, Dear SBI Customer, You Are Successfully Registered For SBI Quick Facility ये आप Sbi का Balance चेक कर रहे होंगे, तब ऐसा बताया तो आप आपको Back आ जाना है। 
917208933148

Step 3. इतना करने के बाद अब आपको Dail Paid को ओपन करना है। जहां से आप कॉल लगाते हैं, उसमें एक Mobile Number डालना है, जो आप नीचे फोटो में देख सकते हैं या फिर इस नंबर को आप Copy कर सकते हो। यह नंबर SBI Bank का है। 9223766666 ये सिर्फ SBI Bank Account में काम करेंगे। 
techno rashi aadhar number
Step 4. SBI Bank Balance Check करने वाले Number पर कॉल लगाने के बाद आपको कॉल कट हो कर देना है। आपके पास एक एसएमएस आएगा उसे ओपन कर लेना है। वहां पर आपको बता दिया जाएगा कि आपके बैंक अकाउंट में कितना बैलेंस मौजूद है। 
techno rashi aadhar Bank
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी bank Account को बैलेंस को चेक कर सकते हैं। मैंने आपको पूरी तरह से समझा दिया है। लेकिन इससे पहले आपको नीचे की तरफ बढ़ लेना है। चाहिए क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 

Note:- जब तक आप इस मोबाइल नंबर (917208933148) पर Sms नहीं करेंगे, तब तक आप Bank Balance Check नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं, सभी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होता है। 


नीचे मैं सभी Bank Account का Balance Check करने के Mobile Number दिया गया है। आपका जो भी Bank Account है। आप उस Mobile Number का उपयोग कर सकते हैं। 

All Bank Balance Check Number Missed Call 

Axis Bank- 180041959592
Andra Bank- 092230113003
Allahabad Bank- 092241501504
Bank of Baroda- 092230113115
Bhartiya Mahila Bank- 092124388886
Dhanlaxmi Bank- 080677477007
IDBI Bank- 180084311228
Kotak Mahindra Bank- 180027401109
Syndicate Bank- 0966455225510
Punjab National Bank- 1800180222211
ICICI Bank- 0223025676712
Bank Of India- 0901513513514
Canera Bank- 0901548348315
Central Bank Of India- 0922225000016
Karnataka Bank- 18004251445517
Indian Bank- 08108781085
State Bank of India- 180011221119

तो दोस्तों ये है सभी Bank का Mobile Number आपका जो भी Bank है, उसके Mobile Number पर आप Missed Call कर अपने bank का Balance को Check ✅ कर सकते हैं। 

निष्कर्ष! 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Techno Rashi Sirf Account Apps या किसी भी Bank balance कैसे Check करें। अगर अभी भी इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 


No comments:
Write comment