Friday, February 7, 2025

Delete Message Earn Hari | WhatsApp डिलीट Message को रिकवर कैसे करें?

By:   Last Updated: in: ,

Delete Message Earn Hari:- व्हाट्सएप आज के समय मे सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग Application है, जो हमें दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने में मदद करता है। लेकिन कई बार हम गलती से महत्वपूर्ण WhatsApp Chat या Message को Delete कर देते हैं। यह स्थिति काफी निराशाजनक हो सकती है, खासकर जब वह Message महत्वपूर्ण जानकारी या यादों से जुड़ा हो, अगर आप भी सोच रहे हैं कि How To Recover WhatsApp Deleted Message तो यह लेख आपके लिए ही है। 
delete message earnhari
Deleted WhatsApp Message Recovery के कई तरीके हैं, जिनमे से कुछ बेहद आसान और प्रभावी है, चाहें आपने गलती से कोई Message Delete कर दिया हो. आपका फोन में कोई समस्या आ गई हो आप इन तरीके से अपने Delete WhatsApp Message Earn Hari को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp Chat Recovery के विभिन्न तरीकों का उपयोग करके आप अपने खोए हुए मैसेज को वापस ला सकते हैं। 

1. गूगल ड्राइव Backup का उपयोग करें?

गूगल ड्राइव Backup एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप अपने WhatsApp Chat को Recover कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने WhatsApp Chat को Recover कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने WhatsApp Account को अपने Google Account से Link करना होगा, यहां आप अपने Deleted Message को रिकवर कर सकते हैं। 
  • WhatsApp को Uninstall करे ओर फिर से Install करे।
  • अब अपनी Mobile Number Verify करे।
  • जब Backup Restored का ऑप्शन आए तो Google Drive से Restore को select करे 
  • आपका पुराना Data वापस आ जायेगा। 

2. लोकल Backup का उपयोग 
अगर आपने Google Drive का Backup नही लिया है, तो आप लोकल Backup का भी उपयोग कर सकते हैं। हर रात 2 बजे WhatsApp अपने WhatsApp Chat का लोकल Backup बनाता हैं। 

Step 1. File Manager ओपन करें और WhatsApp/ Databases Folder में जाएं। 

Step 2. यहां आपको msgstore.db.crypt12 फाइल मिलेगी, यह आपका सबसे हाल का Backup है। 

Step 3. इस फाइल को Rename करे और WhatsApp को Uninstall करके दोबारा install करे। 

Step 4. Restore का ऑप्शन चुने और आपका Data वापस आ जाएगा। 

3. थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग 
कई Third party App भी उपलब्ध है जो आपको व्हाट्सएप चैट रिकवर में मदद कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह तरीका थोड़ा रिस्की हो सकता है। इसीलिए जिस एप्लीकेशन पर भरोसा हो उसका उपयोग करे।

Diskdigger या Dr.fone जैसे एप्स को इंस्टॉल करें। 

4. Cloud Backup Use 
व्हाट्सएप के अलावा आप अपने फोन Cloud Service का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर आपका Phone Cloud पर Backup रखता है तो वहां से भी आप अपने व्हाट्सएप चैट रिकवर कर सकते हैं। 
  • अपने फोन की Cloud Setting में जाएं। 
  • Backup और Restore ऑप्शन चुने। 
  • वहां से WhatsApp Data Restore करे।
5. फैक्ट्री रिसेट से बचें
अगर आपने गलती से फैक्ट्री रिसेट किया है तो आपने व्हाट्सएप मैसेज रिकवर करना मुश्किल हो सकता है इसलिए हमेशा ध्यान रखें की फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपना बैकअप लेना ना भूले। 

Note:- दोस्तों हमेशा अपने व्हाट्सएप मैसेज को रेगुलर बैकअप लें ताकि किसी भी असमिक डिलीट से बचा जा सके, how to Recover WhatsApp Deleted Message जानना आसान है अगर आप इन तरीकों को सही से पालन करते हैं। 

WhatsApp से Backup कैसे ले?

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप से बैकअप कैसे ले सकते हैं. जिसके लिए हमने यहां पर नीचे पर कुछ स्टेप बताएं आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर जाएं। 

Step 2. अब 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 3. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको चैट का ऑप्शन मिल जाएगा। 

Step 4. अब आपको चैट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 5. उसके बाद आपको अपना वह गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना है. जिससे आप बैकअप लेना चाहते हैं। 

Step 6. तो इस तरह आप आसानी से अपने व्हाट्सएप का बैकअप ले सकते हैं। 


How To Recover WhatsApp Delete Msg App 

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है की आप आईफोन या एंड्रॉयड फोन से अपने व्हाट्सएप से डिलीट किए हुए मैसेज को आराम से पढ़ सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आप इन प्रक्रिया से चैट नहीं पढ़ना चाहते हैं तो आप के पास दूसरा ऑप्शन है, कि आप WA Deleted Message Recovery की मदद से भी डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं या व्हाट्सएप की डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है। 

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले से WA Deleted Message Recovery को Download कर लेना है। 
delete message earnhari
Step 2. इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसको अपने फोन में ओपन करना है फिर इस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना होगा, जिसे Deleted Chat आप पढ़ना चाहते हैं। 

Step 3. तो आप अगर आपको व्हाट्सएप से डिलीट हुए चैट को पढ़ाना है तो आप व्हाट्सएप को सेलेक्ट कीजिए। 

Step 4. अब उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको Yes का ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है। 

Step 5. आपको उसे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने वह सभी Deleted Message आ जायेंगे, जिनको आपको पढ़ना है। 

Step 6. इसकी मदद से आप आसानी से अपने व्हाट्सएप से डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं। 

निष्कर्ष!

तो दोस्तों उम्मीद करते है कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Delete WhatsApp Message Recovery Earn Hari कैसे करें. अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

No comments:
Write comment