Saturday, February 8, 2025

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें? (किसी भी मोबाइल में)

कॉल रिकॉर्डिंग करना बहुत आसान हो चुका है और आप सिर्फ एक क्लिक में अपने Mobile में Call Recording कर सकते हैं। लेकिन जब भी कॉल कट होने के बाद कॉल रिकॉर्डिंग Save होती है तो अधिकतर लोगों को पाता नहीं होता है कि वह आपके फोन में कहां या किस Folder 📂 में सेव हुई है। 

call recording kaise nikale

इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने किसी भी मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हो, अगर आपसे गलती से Call Recording Delete हो गई है तो उसको भी Recover करना बताऊंगा, आई स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि किसी भी मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले। 

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? (फोन डायलर से)

दोस्तों अधिकतर स्मार्टफोन में अब कॉलिंग के लिए गूगल डायलर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग किसी फोल्डर में से नहीं होती है आप उसको डायरेक्ट रिसेट कॉल्स में जाकर सुन सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Phone (Dailer) यह कॉलिंग ऐप ओपन करें। 

Step 2. अब इसके बाद Recent पर टैप करें, फिर यहां पर आप उन सभी कॉल्स की लिस्ट देख पाएंगे, जिनको आपने अब तक कॉल की है। 

Step 3. अब जिसकी भी कॉल रिकॉर्डिंग निकालनी है उसके नंबर पर टाइप करें। 

डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

Step 4. उसके बाद एक ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होगा, यहां पर आपको जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग अपने की है वह सब दिख जाएगा।

Step 5. आप इसे सुन सकते हैं साथ ही इसे डिलीट या फिर शेयर भी कर सकते हैं। 

अगर आप सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हो या आपके फोन में गूगल डायलर नहीं है और आपको फोन डायलर में कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई नहीं दे रही है तो आप फाइल मैनेजर में जाकर कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं। 

फाइल मैनेजर से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? 

दोस्तों फाइल मैनेजर से कॉल रिकॉर्डिंग निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले अपने फोन में File Manager या Files नमक ऐप को ओपन करें। 
  • अब इसके बाद सबसे पहले आप यहां पर Internal Storage मैं जाएं। 
  • फिर अब यहां आकर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Recording नामक फोल्डर को खोजें तथा उसे पर क्लिक करें। 
कॉल रिकॉर्डिंग ऑनलाइन
  • यहां पर पहले Call नमक फोल्डर पर टाइप करें, अब यहां अपने अब तक जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग की है उन सब की लिस्ट यहां पर दिख जाएगी। 
  • आप क्लिक करके ऑन रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं। 
कॉल रिकॉर्डिंग ऑनलाइन डाउनलोड

  • यहां पर आपको Call Recording के आगे नंबर या फिर कांटेक्ट का नाम भी दिखेगा, जिससे आपको किसी स्पेसिफिक नंबर की रिकॉर्डिंग सुनने में आसानी रहेगी। 

Note: अगर आपको अपने फाइल मैनेजर में रिकॉर्डिंग का फोल्डर नहीं मिल रहा है तो आप सर्च करके भी कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने फोन में File Manager को ओपन करें. अब इसके बाद यहां सामने ही सर्च बॉक्स पर क्लिक करें, उसके बाद फिर Call Recording या Recording लिखकर सर्च करें। 
कॉल रिकॉर्डिंग ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे
  • अब यहां आपके फोन में जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद होगी, वह सब दिखाई देंगे आप यहां से क्लिक करके उन्हें सुन सकते हैं। 

थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर ऐप्स से कॉल रिकॉर्डिंग निकाले?

अगर आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है या फिर किसी भी वजह से अगर आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी कॉल रिकॉर्डिंग आपको इस ऐप में मिलेगी। 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में उसे थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर ऐप को ओपन करना है। 

Note: अगर आपको नहीं मिल रहा है तो आप My Apps मैं जाकर Call Recorder सर्च करके भी आप उस ऐप को ढूंढ सकते हैं। 

  • ऐप ओपन करने के बाद अब यहां सामने ही डैशबोर्ड में दिए गए Recordings क्षेत्र में आपको सभी कॉल रिकॉर्डिंग की लिस्ट आ जाएगी। 
  • आपको जो भी रिकॉर्डिंग सुनाना है उसे Edit करना, शेयर करना इत्यादि चाहते हैं उसे पर क्लिक करके कर सकते हैं। 

डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? 

अगर गलती से आपसे आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फाइल डिलीट हो गई है तो रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से आप 6 महीने, 1 साल या कितने भी पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग को वापस निकाल सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से अपने फोन में Deleted Audio Recovery नमक ऐप को ओपन करें। 
  • अब इसके बाद Restore पर टाइप करें, फिर कुछ परमिशन मांगेंगे तो Allow पर टैप करें। 
  • अब इसके बाद Restore Deleted Audio पर टैप करें, इसके बाद यह ऐप सभी डिलीट की गई Audio तथा कॉल रिकॉर्डिंग को स्कैन करना शुरू कर देगी। 
  • इस प्रोसेस मैं 2 से 3 मिनट या इससे अधिक समय लग सकता है। 
  • अब फिर इसके बाद जिस ही स्कैनिंग कंप्लीट होती है तो फिर डिलीट की गई कॉल रिकॉर्डिंग को देखने के लिए Show Deleted Files पर टैप करें। 
  • फिर आपको जिस भी डिलीट हुई ऑडियो या Deleted Call Recording को रिकवर करना है उस पर क्लिक करें। 
  • फिर इसके बाद Restore Now पर टैप करें, अगर आपको कोई Add दिखती है तो उसे कट करें अब यह कॉल रिकॉर्डिंग आपके फाइल मैनेजर में से हो जाएगी। 
  • किस फोल्डर में से हुई है या आपको उसे एप्लीकेशन में दिख जाएगा। 

Note:- अगर आपको रिस्टोर की गई कॉल रिकॉर्डिंग ढूंढने में समस्या होती है तो आप अपनी Internal Storage में जाएं, फिर उसके बाद Audio/Music फोल्डर में जाएं। फिर यहां All Recovered Audio नमक फोल्डर ओपन करें जिसमें आपके द्वारा रिस्टोर की गई सभी कॉल रिकॉर्डिंग की लिस्ट आपके यहां दिख जाएंगे। 


निष्कर्ष!

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपनी कितने भी पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग है आप निकल सकते हैं। अगर आपको अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग निकालने में कोई परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

No comments:
Write comment