अगर आपके पास कोई Unknown Image या फिर ऐसा कोई Photo है। जिसके बारे में आपको नहीं पता है और आप उसकी डिटेल निकालना चाहते हैं, अगर हां, तो दोस्तों Google Image Search Tool की मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो के बारे में पता कर सकते हैं।
इंटरनेट पर रोजाना लाखों फोटो अपलोड होती है और कभी-कभी हमें किसी फोटो की डिटेल के बारे में जानने की इच्छा होती है। परंतु हमें यह पता नहीं होता की फोटो की डीटेल्स ऑनलाइन कैसे निकले, तो आज हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने वाले हैं। इसलिए किसी भी फोटो की डिटेल्स कैसे निकाले? इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़िए।
हम सभी लोग लगभग रोजाना एक बार फेसबुक का इस्तेमाल अवश्य करते हैं या फिर जो लोग इंस्टाग्राम चलाना ज्यादा पसंद करते हैं वह भी रोजाना कम से कम एक बार अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अवश्य चेक करते हैं। जहां पर लाखों फोटो हमें देखने को मिलती है।
इसके अलावा कभी-कभी हमें इंटरनेट या फिर व्हाट्सएप पर भी कोई ऐसी फोटो देखने को मिलती है जो हमें काफी पसंद आती है और हम मन ही मन यह सोचने लगते हैं कि आखिर यह फोटो कहां की हो सकती है या फिर फोटो में जो ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहा है, उसका नाम क्या हो सकता है यह फोटो किसने खींची होगी।
ऐसे ही कई सवाल हमारे दिमाग में आने लगते हैं परंतु आपको बता दें कि यह टेक्नोलॉजी के एक जमाने में ऐसी कोई भी चीज नहीं, जिसके बारे में आप इनफॉरमेशन ना प्राप्त कर सके, इंटरनेट का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको फोटो की डिटेल्स निकालने के तरीके बारे में जानकारी होना चाहिए।
अगर आप भी किसी फोटो के बारे में डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं तो लिए आगे चलते हैं और आपको बताते हैं की फोटो की डिटेल से स्टेप बाय स्टेप कैसे निकाला जाता है।
फोटो से डिटेल्स कैसे निकाले?
आगे बढ़ने से पहले हम यह मान लेते हैं कि आपके पास पहले से ही कोई फोटो है जिसकी जानकारी आप निकालना चाहते हैं तो चलिए इसके लिए आपको क्या करना है हम वह आपको बता देते हैं।
Step 1. किसी भी फोटो की डिटेल को ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल या फिर कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
Step 2. उसके बाद आपको Images.google.com पर जाना है। (अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हो तो Crome Browser में Requst a dekstop Site पर click करें)
Step 3. अब Camera Icon पर क्लिक करें।
Step 4. दोस्तों आप Google Image Search Tool पर 4 तरीके से Image Search कर सकते हैं।
- Drag& Drop
- Upload An Image
- Copy and Paste the Url For an Image
- Right Click An Image on The web
Step 5. Camera Icon पर क्लिक करने के बाद आप जिस फोटो की डिटेल्स निकालना चाहते हैं उसको Upload करें।
Step 6. Camera Icon पर क्लिक करने के बाद आप जिस फोटो की डिटेल निकालना चाहते हैं उसको अपलोड करें।
Step 7. Image को Upload करने के बाद आपको उसे फोटो से Related पूरी जानकारी गूगल पर मिल जाएगी।
Step 8. अब आप देख सकते हैं कि यहां पर फोटो की डिटेल्स आ चुकी है।
दोस्तों मैं यहां पर एक मोबाइल का Image Search किया था, लेकिन आप कोई भी Image Upload करके सर्च कर सकते हो बस आप जो भी Image Search कर रहे हो उसकी Information गूगल पर होनी चाहिए।
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Google Image Search Tool पर किसी भी फोटो को सर्च करके उसकी काफी जानकारियां पता कर सकते हैं।
Note:- ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को जानकारी Google की सहायता से बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि आपको एक आवश्यक बात बता दें कि गूगल उसी फोटो का इनफार्मेशन आपको देंगे, जो आपके पास पहले से save होंगे, सामान्य तौर पर गूगल हमेशा ऐसे लोगों की जानकारी अपने पास रखता है जो फेमस सेलिब्रिटी या फिर किसी भी फील्ड में फेमस व्यक्ति होते हैं जैसे क्रिएटर, एक्टर, डांसर, सिंगर, पॉलीटिशियन, साइंटिस्ट, ड्रामा सीरियल के कलाकार इत्यादि।
फोटो से नाम कैसे पता करें?
- किसी भी फोटो से उसका नाम पता करने के लिए सबसे पहले आपको Tineye की Website पर जाना है।
- अब आपको Upload वाले बटन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन की गैलरी में भेज दिए जाओगे।
- अब आपको गैलरी से वह इमेज सेलेक्ट करना है जिसका नाम आप पता करना चाहते हैं।
- अब थोड़ी देर इंतजार करने करे उसके बाद आपकी अपलोड की गई इमेज संबंधित रिलेटेड रिजल्ट आपके सामने दिखाई देने लग जाएंगे।
- यहां पर आप आसानी से उसे फोटो का नाम तथा वह किसने अपलोड की है और कब अपलोड की है वह आप आसानी से देख सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी फोटो का नाम वह पता आसानी से इस वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते हैं। हालांकि आपके यहां पर कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे, लेकिन उसमें अधिकतर रिजल्ट एक जैसे होते हैं।
एप्लीकेशन के द्वारा फोटो का डिटेल निकालने का तरीका
वेबसाइट के अलावा आप चाहे तो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी किसी भी फोटो का डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, चलिए एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी फोटो की डिटेल्स कैसे निकाले इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
Step 1. एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना और वहां पर ऊपर की तरफ दिए गए सर्च बार में आपको “इमेज डिटेक्टर” लिखकर सर्च वाली बटन दबानी है।
Step 2. ऐसा करने पर आपके सामने विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आपको इमेज डिटेक्टर वाली एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करना है। उसके बाद फोटो हम आपको नीचे दे रहे हैं ताकि आप और एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें।
Step 3. जब यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन पर इंस्टॉल और डाउनलोड हो जाए, तब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और इसमें आपकी सिंपली Upload इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे फोटो को अपने गैलरी के स्मार्टफोन में अपलोड करना है। जिसके बारे में आपकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। image Upload होते ही कुछ सेकेंड के बाद आपको उसे फोटो के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।
फोटो की डिटेल सर्च करने पर क्या जानकारी मिलती है?
जब आप फोटो की जानकारी ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उसे फोटो से संबंधित सभी जानकारी बड़ी आसानी से आपको प्राप्त हो जाती है। जैसे आपको यह पता चल जाता है कि उसे फोटो को सबसे पहले किसने और कहां अपलोड किया था, साथ ही इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि इससे मिलती-जुलती फोटो कौन-कौन सी है। इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि उसे फोटो को इस्तेमाल किस-किस वेबसाइट पर किया गया है और कौन-कौन सी वेबसाइट पर वह फोटो अपलोड की गई है।
फोटो की डिटेल क्यों निकल जाती है?
कभी-कभी ऐसा होता है कि जब हम फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप्प चलाते होते हैं तो अचानक ही हमारे सामने कुछ ऐसी फोटो आ जाती है. जो देखने में काफी अच्छी लगती है। यह फोटो किसी की भी हो सकती है या फोटो किसी ऑब्जेक्ट की हो सकती है। किसी अभिनेता या अभिनेत्री की हो सकती है या फिर किसी भी वस्तु की हो सकती है।
ऐसे में हमें यह जानने की इच्छा अवश्य हो जाती है कि आखिर यह फोटो सबसे पहले किसने खींची थी और फोटो में दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता या अभिनेत्री या फिर अन्य कोई भी चीज कौन है ऐसी अवस्था में लोग उसके बारे में जानकारी ढूंढने का प्रयास करते हैं और जिस फोटो की जानकारी को ढूंढने का सही तरीका पता होता है। वह सिर्फ 2 मिनट में किसी भी फोटो की जानकारी ऑनलाइन ढूंढ लेते हैं।
FAQs:-
Qus. क्या हम फोटो से व्यक्ति का नाम ढूंढ सकते हैं?
Ans. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति की फोटो गूगल पर डाल रहे हैं. जो भी काफी जायदा चर्चित इंसान है तो उसका नाम आप आसानी से रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से पता कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी अनजान इंसान की फोटो गूगल पर डालोगे तो ऐसे में गूगल उसे व्यक्ति का नाम नहीं जान सकता है।
Qus. मैं अपने फोटो विवरण ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?
Ans. कई बार हम जब भी कोई फोटो खींचते हैं तो उसके अंदर कुछ विवरण होता है जो कि आसानी से हमें नहीं दिखाई देता है अगर आप अपनी फोटो का विवरण ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Metadata2Go.com पर जाना होगा, उसके बाद आपको वह फोटो यहां पर अपलोड कर देनी है। जिसका विवरण आप जानना चाहते हैं उसके बाद आसानी से उसे फोटो का विवरण दिखाई देने लगेंगे।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप आप जान गए होंगे कि किसी भी फोटो की डिटेल्स कैसे निकाले या किसी भी फोटो से नाम कैसे पता करें। यदि यह जानकारी आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
दोस्तों यहां पर हम एक बात कहना चाहेंगे कि आप अगर किसी फोटो से उसकी डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आपको गूगल उस फोटो का जानकारी देगे जो जानकारी गूगल के पास पहले से होंगे।
No comments:
Write comment