Friday, February 7, 2025

Groww App क्या है | Groww App से पैसे कैसे कमाएं (जाने 5 आसान तरीका)

ग्रो ऐप (Groww) क्या हैं और करो ऐप से पैसे कैसे कमाए व Groww App से पैसे कमाने की आसान तरीका एवं किस के द्वारा कमाएं Groww App से पैसे तथा पांच आसान तरीका हिंदी में। 

वर्तमान समय में Stock Market और Mutual Fund में ज्यादातर लोग Invest करके पैसे कमाने का काम कर रहे हैं लेकिन यदि आपको अच्छी जानकारी है। Stock Market और Mutual Fund की है तो आप Groww App का इस्तेमाल करके भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं हालांकि ग्रो अप जो है वह एक अमेरिकन कंपनी है जो की खास तौर पर Stock Market और Mutual Fund के लिए ही तैयार किया गया है और आज के समय में बहुत से लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा रहे हैं तो यदि आप भी Groww App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

groww App kya hai

Share Market और Mutual Fund एक ऐसी चीज है। जिसकी मदद से आप घर बैठे बिना काम करें पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी कंपनी के शेर को ढूंढना होता है और उसमें पैसे निवेश करना होता है। जैसे-जैसे बबो कंपनी की शेयर प्राइस बढ़ेगी वैसे-वैसे आपको प्रॉफिट होगी। 

आपको बता देता हूं कि शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक Demate Account बनाना पड़ता है। Groww एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर ऐप है। आप Groww App के जरिए कैसे स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे लिए पर अंत तक बने रहें। 

Groww App क्या हैं?

Groww App जो है वह एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2016 को की गई थी और इसे विशेष तौर पर Stock Market और Mutual Fund में Invest करने के लिए लंच किया गया था, जिसकी सहायता से ग्राहक आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को वर्तमान समय में लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसकी रेटिंग 4.3 की रेटिंग भी दी गई है इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप अपना इन्वेस्ट करके स्टॉक मार्केट की सभी सुविधाएं की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे और आसानी से अपने पैसे को इन्वेस्ट करके कमा भी कर सकेंगे। 

Groww App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Groww App Download करना होगा और उसमें अपना डिमैट अकाउंट बनाना होता है। 

Groww App Download कैसे करें?

अभी आप गो ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा तो कैसे डाउनलोड करना है। इसके बारे में नीचे हमारे द्वारा बताइए स्टेप को फॉलो करें। 

Step 1. सबसे पहले Groww App search करें। 

Step 2. फिर आपके सामने Groww App खुल कर आ जाएगा। जहां पर आपको इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा। 

groww app se paise kaise kamaye

Step 3. फिर आपके मोबाइल में ग्रो App आसानी से डाउनलोड हो जाएगा और उसे इंस्टॉल करके अपने मोबाइल नंबर पर मांगी गई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना ग्रो अप पर अकाउंट बना लें। 

Groww App पर Account कैसे बनाएं?

Groww App पर Account बनाना काफी आसान है आपके पास PAN Card, Aadhar Card, Mobile Number और Email Id है तो आसानी से Demate Account बना सकते हैं। 

  • Groww में Demate Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 
  • सबसे पहले Groww App को ओपन करें और Email Id डालकर Sign Up पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद एक PIN सेट करें और Mobile Number डालें। 
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • फिर पैन कार्ड नंबर डालें और कंफर्म करें।
  • पैन कार्ड नंबर डालने के बाद Gender, Income, Marital Status और Bank Account Number को डालें। 
  • अब KYC पूरा करना है, KYC पूरा करने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी में से एक को सेलेक्ट करें। 
  • फिर एक Selfie और Digital Signature डालें और वेरीफाई करें। 
  • आप किसी को Nominee रखना चाहते हैं तो Nominee का नाम और Date Of Birth डाले, आप इसे Skip भी कर सकते हैं। 
  • Aadhar eSign करने के लिए Proceed to aadhar eSign पर क्लिक करें। 
  • सारे Step करने के बाद नीचे Scrool करे और Terms and Condition को पढ़े फिर उसे टिक करके Sign Now पर क्लिक करें। 
  • फिर से आधार नंबर NSDL Portal पर डालें और वेरीफाई करें।

Account Verify होने के लिए एक से दो दिन का समय लगेगा अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप नीचे दिए गए तरीके से Groww App से पैसे कमा सकते हैं। 

Groww App से पैसे कैसे कमाएं?

Groww App में Stock Market में निवेश करके पैसे कमाने के अलावा और भी बहुत सारे तरीके है। जिसकी मदद से आप Groww से पैसे कमा सकते हैं। इन सारे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ें। 

#1. Sign Up करके पैसे कमाए

आप किसी की भी Referal Link से Groww App को डाउनलोड करते है और Account बनाते है तो आप को 100 रुपए तुंरत मिल जाता हैं। इसी प्रकार से Groww से 100 रुपए कमाए, आप उन 100 रुपए को Share Market में निवेश कर सकते हैं नहीं तो उसे सीधा Bank Account में भी Transfer कर सकते हैं। 

#2. Stock में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए 

Groww App से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है, Stock में Invest करके कामना, भारत में जितने भी कंपनी Stock Market में List है आप उन सारे Company की शेयर को Groww App पर खरीद सकते हैं। जैसे आप की खरीदा हुआ शेयर की मूल्य बढ़ेगा तभी उसे बेचकर प्रॉफिट कमा पाएंगे। 

आप को एक बात बता देता हूं कि शेयर बाजार में हमेशा Profit नही होता है। बहुत टाइम Loss भी होता है, इसीलिए निवेश करने से पहले अच्छे से Reseach करके शेयर bazar में पैसा लगाए। 

किसी भी कंपनी की शेयर खरीदते समय कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें और इसमें निवेश करें। 

#3. Mutual fund में निवेश करके पैसे कमाए 

आप Stock Market मैं पैसा लगाकर रिक्स नहीं लेना चाहते हैं तो आप उसे पैसे को Mutual fund मैं डायरेक्ट इन्वेस्ट कर सकते हैं, नहीं तो हर महीना SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं म्यूचुअल फंड Safe है। 

जिसमें आपकी पैसा डूबने का ना के बराबर चांस होता है बहुत सारे ऐसे म्युचुअल फंड है जो 30% से 50% Annual Return देती हैं। 

#4. Groww App को Refer करके पैसे कमाए 

जैसा कि आपको बताया गया कि Groww App जो है वह एक प्रकार का Stock Market और म्युचुअल फंड से संबंधित ऐप है ऐसे में यदि आप इस पर अकाउंट बना लेते हैं और फिर इसे किसी अपने दोस्तों या संबंधी को रेफर करते हैं तो उसके लिए भी आपको Groww App पैसे प्रदान करता है, हालांकि उसके लिए आप यूनिक लिंक को शेयर करें। जिससे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं और फिर जब कोई भी व्यक्ति आपके लिंग के माध्यम से अकाउंट बनाता है तो आपको उसके लिए रुपया 100 प्रदान की जाते हैं। 

आप दिन में दो से तीन लोग को भी रेफर करते हैं तो 500 से ₹1000 आसानी से कमा पाएंगे। 

निष्कर्ष!

इस आर्टिकल में हम Groww App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि आपको दिए गए जानकारी अच्छे लगे होंगे और आप Groww App के जरिए घर बैठे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इस लेख से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

FAQs-

Qus: Groww में तुरंत 100 रुपए कैसे कमाएं?

Ans: जैसे आप किसी रेफरल लिंक से Groww ऐप को डाउनलोड करके Demate Account बनाते है तभी आपको ₹100 मिलता है। 

Qus: Groww App को रेफर करके महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं?
Ans: यह आपके ऊपर निर्भर करता है आपके पास Youtube, Instagram Page पर अच्छे फॉलोवर्स है तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Qus: Groww मैं कितने रुपए से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं? 
Ans: आप ₹100 से गो में इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं।

No comments:
Write comment