Kisi ko Propose Kaise Kare:- हम सभी के साथ यह दिक्कत होती है कि हम चाहते तो किसी को बहुत है लेकिन हमसे अपने दिल की बात कहने में डर लगता है।
डर इस बात की है कि कहीं हमने अपने दिल की बात का दिन और वह हमसे दूर ना चले जाए, ऐसे में किसी को प्रपोज कैसे करें। यही सवाल हमारे आगे बार-बार आता रहता है लेकिन इसका सही तरीका हमें पता ही नहीं चलता।
दरअसल प्यार का रिश्ता ही कुछ ऐसा है यदि आपने इसमें थोड़ी सी भी चुप कर दी तो सामने वाला अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए जा सकता (Kisi Ko Propose karna ho to Kaise Karen) है और आदि आपने इसमें थोड़ा सा भी अच्छा कर दिया तो सही तरीके से प्रपोज कर दिया तो सामने वाला ना बोलते हुए भी हां (Propose Kaise karte Hai) कर देगा। ऐसे में अपने प्यार को कैसे प्रपोज किया जाए, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे तो आप हमारे लेख पर अंत तक बन रहे।
लड़की को प्रपोज कैसे करें?
जब आप किसी से प्यार करते हैं और उनसे बात करते हुए या उनसे जानते हुए बहुत समय हो चुका है और अब आप उनसे अपने दिल की बात कह देना चाहते हैं तो हम आपके सामने वाले को प्रपोज करने की कुछ आसान तरीके बताएंगे।
लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों को जान लेना बहुत ही आवश्यकता की आप पहले से ही पूरी सावधानी बरत ले, आइए जाने उन सभी चीजों के बारे में जो आपको किसी को प्रपोज करने से पहले कर लेनी है।
किसी को प्रपोज करने से पहले क्या करें?
- सबसे पहले अपने दिल का हाल जानने और देखें कि कहीं आपको अपने ही पर बड़ा विश्वास है, ताकि बाद में ऐसा ना हो कि आप प्रपोज भी करना है और वह हां भी कर दे। लेकिन बाद में आपको ही पछतावा हो इसीलिए पहले स्वयं को पहचाने और देखें कि क्या आप वाकई में उनके साथ रिश्ता निभा पायेंगे।
- आज के आधुनिकता के दौर में हम ज्यादातर ऑनलाइन दोस्त बनाने लगे हैं हम उनसे मिले बहुत कम होते हैं। आप कई बार तो मिले ही नहीं होते और उनसे सोशल मीडिया या फोन पर ही बातें करते रहते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने किसी सोशल मीडिया दोस्त को प्रपोज करने जा रहे हैं तो रुकिए और पहले उनसे दो-तीन बार मिल ले, यह आपके लिए और उनके लिए दोनों के लिए ठीक ही रहेगा।
- प्रपोज करने से पहले इस बात को ध्यान रखें कि क्या आप दोनों के बीच इतनी केमिस्ट्री बन गई है या फिर बस अभी शुरुआत हुई है और आप उन्हें प्रपोज कर देने वाले हैं। कई लोगों का स्वभाव ऐसा होता है कि वह हर किसी से अच्छे से बात करते हैं और हमेशा खुश रहते हैं। ऐसे में इस बात का पक्का करें कि आप दोनों को जानते हुए कुछ दिन हो गए हैं और अब सही समय आ गया है।
- आप जिसे प्रपोज करने जा रहे हैं उससे पहले उनसे एक चीज का ध्यान दें, इससे आपके प्रपोज करने पर उनके हां बोलने की संभावना बढ़ जाएगी वह चीज यह है कि जिसे आप प्रपोज करने जा रहे हैं वह आपको औरों से अलग महत्व देता है या नहीं, आपको देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आती है या नहीं, वह आपकी केयर करते हैं या नहीं इत्यादि।
- प्रपोज करने से पहले आपने मन को पक्का करें, कि आप सभी तरह से परिणाम झेलने के लिए तैयार रहेंगे। खाने का वार दिया हुआ कि यह आवश्यक नहीं है कि सामने वाला आपके प्रपोज करने पर हां ही करें, वह मान भी कर सकते हैं इसलिए उनके ना कहने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया रहती है, यह भी बहुत मायने रखती है।
किसी को प्रपोज करने का तरीका
तो अब आप नहीं पर दी गई सभी बातों पर अच्छे से गौर कर लिया है और उनके बारे में अच्छे से विचार विमर्श कर लिया है तो बात करते हैं किसी को प्रपोज किस तरीके से किया जाए। जिससे कि सामने वाले की हां बोलने की संभावना बढ़ जाए, और वह जाकर भी आपको मानना कर सके।
#1. जहां पहली बार मिले वहां लेकर जाए
हम जिनके साथ अपनी जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं उनके साथ न जाने कितनी ही जगह पर घूम कर आते हैं और न जाने कितनी ही जगह पर हमारे उनके साथ स्पेशल यादें जुड़ जाती है। ऐसे में जिस जगह पर आपकी पहली बार मुलाकात हुई थी, वह सभी जगह में सबसे स्पेशल जगह ही होती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वह जगह ही एक ऐसी जगह है जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता।
आप चाहे तो जिस जगह पर पहली बार मिले थे वहीं पर ही अपनी प्रेमी को प्रपोज करके उन्हें खुश कर सकते हैं। इसके लिए किसी बहाने उन्हें उसे जगह पर लेकर जाए और बस कुछ पुरानी आदत ताजा करें आप चाहे तो शुरुआत में उनके साथ पुरानी बातें कर सकते हैं। जैसे कि जब आप दोनों पहली बार मिले थे तो क्या हुआ था उन्होंने क्या पहना था और उनसे पूछे कि आपने क्या पहना था।
फिर बातों ही बातों में उनसे अपने दिल की बात को कह दे हमें यकीन है कि उसे जगह पर उनकी भी याद है। आपके साथ जुड़ी होगी और जब आप उन्हें इस जगह पर प्रपोज करेंगे तो वह ना नहीं कर पाएंगे, इसलिए तरीका आपके लिए बहुत ही काम का हो सकता है।
#2. ड्रिंक में अंगूठी डालें
आपने कई मूवीस में देखा होगा कि कोई भी लड़का किसी लड़की को प्रपोज करने के लिए उसकी ड्रिंक में अंगूठी डाल देता है और फिर उसे प्रपोज करता है या देखकर उसकी प्रेमिका भी बहुत खुश हो जाती है और इस समय उस नए रिश्ते के लिए “हां” कह देती है तो यह तरीका आप क्यों नहीं आ सकते।
आप सोचेंगे कि यह तरीका तो पुराना हो गया है या फिर कौन ही ऐसा करता होगा, लेकिन सामने वाले को यह बहुत ही पसंद आता है। इसके लिए आप कोई डिनर या लंच प्लान कर सकते हैं। वैसे इसके लिए डिनर बेस्ट रहता है। इसीलिए पहले उन्हें डिनर पर इनवाइट कीजिए और फिर इसी बहाने उनके ड्रिंक में अंगूठी डाल दीजिए।
डिनर पर आने के बाद पहले उनके साथ कुछ बातचीत कीजिए और फिर उन्हें स्पेशल फील करवाएं। इसके कुछ ही समय बाद आप ड्रिंक मंगवाएं। इस बात को ध्यान में रखें कि यदि उन्हें अंगूठी ना दिखे और वह सीधे ड्रिंक पीने लगे तो ऐसा बिल्कुल भी ना होना दें, क्योंकि गलती से अंगूठी उनके गले में अटक सकती है और उन्हें लेने के देने पड़ सकते हैं।
इसलिए ड्रिंक को ऐसा रखें जो पारदर्शी हो और इसमें से अंगूठी साफ नजर आ जाए, इसके बाद जैसे ही आप ड्रिंक मंगवा तब आप एक हल्की सी मुस्कान दीजिए और ड्रिंक की ओर देखिए और फिर उनकी और इससे वह समझ जाएगी, और उन्हें भी ड्रिंक में आपके द्वारा रखी गई अंगूठी दिख जाएगी। इसे देखकर वह फूले नहीं समाएगी और तुरंत आपको हां कर देगी।
#3. दोस्त की मदद ले
अभी आप दोनों का फ्रेंड सर्कल बड़ा है तो बहुत बढ़िया और नहीं भी है तो आप उनके कुछ दोस्तों को भी तो जानते होंगे, यदि आप उनसे प्रेम करते हैं तो आपके और उनके कुछ दोस्तों के बारे में शायद इसके बारे में पता हो। ऐसे में उन दोस्तों से मदद लेना आपके काम को और भी आसान बना देंगे। इसके लिए सबसे पहले अपने दोस्तों से खुलकर बात करें और उन्हें अपने प्यार के बारे में बताएं।
यदि आप सामने वाले के दोस्तों को भी अपने साथ मिलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उन्हें अपने भरोसे से लाना होगा और उन्हें यकीन दिलाना होगा कि आप उनका बहुत ध्यान रखेंगे। इसके बाद आप उन्हें अपने प्लान के बारे में बताइए कि आप उन्हें किस तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं। हमें यकीन है कि वह आपके प्लेन को देखकर Excited हो जाएंगे और पक्का इसमें आपका साथ देंगे।
जब आप उसके व अपने दोस्तों को अपने साथ मिल लेंगे, तब एक Surprize Plan कीजिए और उसके बारे में अपने प्रेमी को कुछ मत बताए, यह Surprize किसी पार्टी का या डिनर का भी या कुछ भी हो सकता है। जब सब कुछ प्लान हो जाए तो आप उन्हें उनके किसी दोस्त की मदद से वहां बुलाया और एकदम से उन्हें प्रपोज करके सरप्राइज कर दीजिए। अचानक मिले इसी सरप्राइज से और अपने सभी दोस्तों को आसपास देखकर वह भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
#4. लाइन ड्राइव पर ले जाए
यदि आप उन्हें अकेले में प्रपोज करना चाहते हैं और वह भी एक शांत जगह और वातावरण में तो इसके लिए लॉन्ग ड्राइव से बेहतर विकल्प कुछ और नहीं है। इसके लिए आप कोई भी एक अच्छा सा दिन चुनकर उनके साथ रात में लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप सब कुछ पहले से ही प्लान करके रख सकते हैं जैसे कि आप उन्हें रास्ते में प्रपोज करें या किसी जगह पर रख कर करें।
आप चाहे तो उन्हें किसी सुनसान जगह रख कर आराम से प्रपोज कर सकते हैं या फिर रास्ते में कोई होटल या कुछ आता है तो वहां फोन कर कुछ इंतजाम करने को कह सकते हैं और उन्हें एकदम से सरप्राइज कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनके अनुसार ही प्लेन करना पड़ेगा कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं।
साथी यदि आप चलती गाड़ी में उन्हें प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो ड्राइविंग करते समय सावधानी भरते हैं क्योंकि Excitement मैं आप गाड़ी से अपना कंट्रोल खो सकते हैं और दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए पहले से ही इस बात को दिमाग में रखें और गाड़ी रोककर प्रपोज करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि इससे आपका ध्यान केवल उन्हीं पर रहेगा ना की गाड़ी चलाने के ऊपर।
#5. रेस्टोरेंट में सरप्राइज देकर
यदि आप उनसे दूर रहते हैं और कभी-कभार ही मिलना हो पता है तो आप उनके साथ ही शहर में है कि रेस्टोरेंट में सरप्राइज देकर भी उनका दिल जीत सकते हैं। सचिन मांगे या सरप्राइज उनके लिए बहुत खास रहेगा खासकर तब जब आप उन्हें अचानक से चुका देंगे और उन्हें आपके प्लान के कुछ भी पता नहीं होगा।
इसके लिए सबसे पहले कोई एक अच्छी सी दिन देखकर प्लान बनाएं और प्लान उसी दिन का कीजिए जिस दिन वह भी फ्री हो और आप भी। अब उन्हें बिना बताए उनके शहर पहुंच जाए और इसके बारे में उन्हें न बताएं। यदि आप उनके किसी दोस्त या रिश्तेदार के संपर्क में है और उन्हें आप दोनों के बारे में पता है तो आप उनकी मदद ले सकते हैं।
अब उनके घर के पास चाहिए कोई एक अच्छा सा रेस्टोरेंट का पता लगाइए, वहां एक टेबल बुक करवा लीजिए। इसके बाद रेस्टोरेंट या होटल वालों को ही कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर इस टेबल को सजा लीजिए। जैसे ही उस पर फूल और गुब्बारे लगाना, कुछ कैंडल्स वह अन्य सजावटी चीज रखना इसी तरह का सरप्राइज और भी खास हो जाएगा।
इसके बाद उनके दोस्तों या रिश्तेदार की मदद से उन्हें वहां पर बुलाए। लेकिन उन्हें पहले ही कह दें कि वह कोई बहाना मार कर उन्हें वहां लेकर आए ना कि उन्हें उनके बारे में प्लान बता दें, इससे आपका सरप्राइस और भी खास हो जाएगा जब वह होटल में जाएंगे, तो आप चुपके से उनके पीछे जाकर उनकी आंखों को ढक लीजिए और उन्हें उसे टेबल तक लेकर जाए।
जैसे वह उसे टेबल तक पहुंचे तो उनकी आंखों को खोल दीजिए पहले तो अचानक मिली सरप्राइज को देखकर शॉक हो जाएंगे और फिर जब आपको देखेंगे तो और भी शौक हो जाएंगे। इसके बाद वह है तीसरा शोक कौन है प्रपोज करके दे अखिल मानिए यह पर उनकी जिंदगी के यादगार लम्हों में शामिल हो जाएंगे और वह इस समय आपको प्रपोज कर देंगे।
#6. अपनी यादों की एक वीडियो बनाकर
यदि आपको उनसे मिले बहुत समय हो गया है और आपने उनके साथ कई पाल साझा किए हैं। जैसे कि यहां वहां घूमने, साथ में मस्ती करना, खाना पीना, कोई पार्टी में जाना या कुछ और, तो उन सभी यादों की एक फोटोस में वीडियो भी आपके पास होगी तो बस उन्हें प्रपोज करने का इन यादों से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।
यदि आप वीडियो बनाने में अच्छे हैं तो आप खुद से ही एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं और नहीं तो आप किसी वीडियो क्रिएटर कर्माअनुसार चुनेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि यह आपकी यादों का क्रमानुसार दिखाएंगे।
इसके लिए सबसे पहले आप सभी जगह की कुछ चुनिंदा फोटो को सेलेक्ट कर लीजिए और अब किसी अच्छे वीडियो एडिटर की मदद से एक खूबसूरत वीडियो बना लीजिए। इस वीडियो को बनाते समय आप बीच में एक अच्छा सा रोमांटिक गाना भी लगाइए, साथ ही फोटो के साथ-साथ यह उनके बीच में प्यार भरी लाइंस भी आ जाएगी तो ज्यादा बेहतर रहेगा। लेकिन वीडियो के बीच में उन्हें प्रपोज करें।
जब वीडियो खत्म होने वाली हो तब अपने मन की बात अर्थात I Love You आप उसमें लिख दे। साथ ही जब वह लाइन्स आए, तब आप उन्हें अपने घुटनों के बल बैठकर एक फूल देकर Propose करेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। आपके साथ बिताए गई हर याद को उस वीडियो में देखकर उनके सामने वह हर लम्हे जीवंत हो उठेंगे। जो उन्होंने आपके साथ बिताए है। यह सब उनके मन में एक मीठी याद बनकरघूम रहे होंगे और फिर जब आप उन्हें प्रपोज करेंगे तो शायद ही आपको मना कर पाएं।
#7. लव लेटर के द्वारा प्रपोज करें
यदि आप अपनी दिल की बात कहने में शर्मीले है या आपको किसी बात का डर है तो आप अपने दिल की बात को लिखकर भी दे सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन उन्हें कुछ लिखकर देने की वजह एक लेटर के रूप में लिख कर देंगे, तो ज्यादा उचित रहेगा और होने के लिए लगेगा। इसके लिए आप सबसे पहले तो बाजार से जाकर एक अच्छा सा कार्ड ले आए जो देखने में अच्छा सा हो।
आप चाहे तो किसी सादे रंगीन कागज पर भी अपने दिल की बात को लिख कर दे सकते हैं या फिर किसी ग्रीटिंग कार्ड में इस कागज को लगा कर दे सकते हैं सबसे पहले तो आपके मन में जो भी है वह लिखकर सिलसिलेवार तरीके से उसका आगे पर लिख डालिए ध्यान रखें, इसमें आप अपनी हर चीज लिखिए और उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
जब आप अपने दिल की हर बात उस कागज पर लिख दें तो लास्ट में उन्हें आई लव यू कहना ना भूले, यदि आप यह लिखना भूल जाएंगे तो आपका लव लेटर अधूरा ही माना जाएगा। इसलिए इसे याद से लिखे इसके बाद आप चाहे तो उन्हें यह लेटर सीधा दे सकते हैं और उन्हें बाद में पढ़ने को कह सकते हैं या फिर चुपके से उनके बैग में या किसी और सामान में डाल सकते हैं ताकि वह घर जाकर अपना सामान चेक करें तो आपका लेटर देखकर एकदम सरप्राइज हो जाए।
यदि आप उन्हें बिना बताए या लव लेटर उनके समान में डाल दे रहे हैं तो इस बात को ध्यान में रखें कि इसे कोई और ना चेक करने पे इसीलिए पहले उनसे बात नहीं बातों में यह पूछने की क्या उनके सामान को या जिस चीज में आप लेटर डालने जा रहे हैं उसे कोई और उनके घर वाले चेक करते हैं या नहीं। यदि नहीं, तो या लेटर आप चुपके से उनके सामान में डालने आना था आप उन्हें यह लेटर सीधा दें और बाद में पढ़ने को कह दे।
#8. एक अच्छा सा गिफ्ट देकर प्रपोज करें
अब जब आप उन्हें प्रपोज करने जा रहे हैं तो उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं इस बात का भी आपको अच्छे से पता होगा। ऐसे में उन्हें क्या चीज पर ज्यादा पसंद है या फिर कोई ऐसी चीज जिसको खरीदने के लिए वह कई समय से सोच रहे हैं लेकिन किसी कारणवश खरीद नहीं पा रहे हैं उसे चीज को पता लगाइए।
यदि आपको वह चीज पता है तो बस सबसे पहले उसे खरीद डालिए। यदि ऐसी कोई चीज नहीं है तो उन्हें जो चीज बहुत पसंद आती है। जैसे कि उन्हें टेडी बियर पसंद है या चॉकलेट या कुछ और तो उसमें से उनके लिए एक अच्छा सा गिफ्ट ले आए और उसके साथ अपने दिल की बात कह दें।
सबसे पहले तो उनके लिए गिफ्ट लेकर आए अच्छे से पैक करवा आप चाहे तो इसी गिफ्ट पर एक स्टिकर लगाकर उसे पर अपने दिल की बात लिख सकते हैं या ऊपर ही आई लव यू लिखवा सकते हैं। फिर कोई अच्छा सा मौका देखकर और जब उनका मूड अच्छा हो तब उन्हें अकेले में ले जाकर यह गिफ्ट दें। गिफ्ट देने के साथ ही एक हल्की मुस्कान अपने चेहरे पर बनाए रखें, लेकिन उनसे कुछ कहे नहीं।
पहले उन्हें वह गिफ्ट खोलने दें क्योंकि पैकिंग के अंदर मौजूद अपनी मनपसंद चीज को देखकर उनका दिल बहुत ही खुश हो जाने वाला है फिर जब वह गिफ्ट खोलकर देख ले, तब उनके सामने अपने दिल का इजहार कर दें, अपना मनपसंद गिफ्ट देखकर वह पहले से ही खुश होंगे और जब आप उन्हें प्रपोज करेंगे तो वह हां किए बिना रह नहीं पाएंगे।
#9. फिल्मी स्टाइल में करें प्रपोज
दोस्तों अगर आप चाहते हैं तो उन्हें फिल्मी स्टाइल में प्रपोज कर सकते हैं। यदि उन्हें फिल्म देखना बहुत पसंद है और आप दोनों समय-समय पर कोई ना कोई फिल्म देखने जाते रहते हैं तो आप उनकी कोई पसंदीदा फिल्म में किसी डायलॉग या एक्शन से उन्हें प्रपोज करने का तरीका अपना सकते हैं इसके लिए पहले अपना कुछ रिसर्च करनी होगी और अपनी तैयारी भी मजबूत करनी होगी।
इसके साथ ही फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करने के लिए हिम्मत भी चाहिए। क्योंकि यह कोई साधारण तरीका तो होने वाला नहीं है। कुछ फिल्मी स्टाइल में आप उनके सामने गिटार बजाते हुए या फिर सभी के सामने प्रपोज करना या कोई अन्य स्टाइल। आजकल तो बहुत सी रोमांटिक फिल्में आ गई है और जितनी रोमांटिक फिल्में उतनी ही रोमांटिक स्टाइल।
तो देर किस बात की कोई भी एक रोमांटिक सी फिल्म का रोमांटिक स्टाइल पसंद कीजिए और उसे पर अच्छे से तैयारी कर लीजिए। ध्यान रखें कि इस पर आपकी तैयारी पूरी हो, क्योंकि जब आप किसी हीरो या हीरोइन का स्टाइल कॉपी करेंगे तो उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और साथ ही आसपास की चीजों का भी ध्यान रखना पड़ेगा। इसके साथ ही इसमें थोड़ी सी भी गलती सारे बने बने प्लान को खराब भी कर सकती है।
अभी आपने उन्हें सही से फिल्म स्टार में प्रपोज कर दिया और उन्हें या पसंद आया तो फिर देखना कैसे उसे फिल्म की हैप्पी एंडिंग की तरह आपके लव की भी है हैप्पी एंडिंग होगी तो कर दीजिए तैयारी अभी से शुरू।
#10. अपने हाथों से कुछ बना कर दें
जब आप खुद मेहनत करेंगे तो बाजार से कुछ बना बनाया ना खरीद कर अपने हाथों से कुछ अच्छा सा बनाकर उन्हें देंगे तो यह सबसे अलग बेहतर होगा और साथ में उनके दिल को जीत लेंगे, सबसे पहले देखें कि आप किस चीज को बेहतर तरीके से कर सकते हैं या बना सकते हैं। आजकल इंटरनेट पर अपने प्रेमी के लिए हाथ से बनाई जाने वाली चीज की मजार विकल्प मौजूद है।
आपको बस अच्छे से रिसर्च करनी है और देखना है कि कौन सी चीज आप अच्छे से बना सकते है और उनसे कौन सी चीज आपके प्यार का इजहार करने के लिए सबसे बढ़िया रहेगी, जब आप उन्हें बनाना शुरू करेंगे। तब आपके मन में भी उसे सुधारने या उसमें और कुछ बेहतर किया जा सकता है जैसे ख्याल मन में आएंगे। इस बनाते समय अपने प्रेमी के मां का भी ध्यान रखें, जैसे कि क्या करने से उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा और क्या नहीं करना चाहिए।
फिर जब यह बन जाए तभी से कोई अच्छा सा मौका देखकर उन्हें दे दे, और उनसे अपने दिल की बात बेझिझक कह दे। यकीन मानिए जब भी आपसे यह गिफ्ट लेंगे और देखेंगे कि आपने स्पेशली उनके लिए इतनी मेहनत से या गिफ्ट बनाया है तो वह खुशी से नाच उठेंगे। उसके बाद जब आप उन्हें प्रपोज करेंगे तो शायद आपको भी सामने से आई लव यू टू सुनने को मिल जाए।
तो याद से कुछ तरीके जिनकी सहायता से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज कर सकते हैं और चुटकियां में उनका दिल जीत सकते हैं इन तरीके में से जो भी तरीका आपको अच्छा लगे और आपको लगे कि आपका लवर इस तरीके से जरूर हां कर देंगे बस उसी पर आज से तैयारी शुरू कर दें।
FAQs
Qus. प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए?
Ans. जब भी आप किसी को प्रपोज करें तो सबसे बेहतर आई लव यू बोलना ही रहता है।
Qus. पहली बार प्रपोज कैसे करें?
Ans. जब आप किसी को पहली बार प्रपोज करें तो उनसे अपने दिल की सब बात खुलकर कह दे।
Qus. लड़कियां जब प्यार में होती है तो वह क्या-क्या करती है?
Ans. लड़कियां जब आपसे प्यार में होगी तो वाक्य में अलग महत्व आपको देगी और आपको देखकर हमेशा मुस्कुरा देगी।
Qus. लड़कियों को कैसे लड़का पसंद होते हैं?
Ans. लड़कियों को ऐसे लेकर पसंद होते हैं जो उनकी पसंद का सम्मान करें और उसके लिए खड़ा होना सीखे।
Qus. लड़कियों लड़कों में क्या देखती है?
Ans. लड़कियां लड़कों का हौसला और उनके प्यार करने की जुनून सबसे ज्यादा देखती है उसे लड़के में सच्चा प्यार चाहिए होता है।
Qus. जिसे हम प्यार करते हैं उसे प्रपोज कैसे करें?
Ans. जिस भी आप प्यार करते हैं उसे एक गुलाब के फूल के साथ अपने दिल की बात का दिन तो वह बहुत खुश हो जाएंगे।
Qus. लड़के को प्रपोज कैसे करें?
Ans. लड़के को प्रपोज करने के लिए बस उसे अकेले में अपने दिल की सब बात खुलकर कह दे और उनके माथे पर एक किस कर दें।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं किया जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की लड़की को प्रपोज कैसे करें। अगर अभी भी इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
No comments:
Write comment