हेलो दोस्तों, आज मैं आप लोगों को मोबाइल की एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगा सकते हैं। Notification bar यानि कि जहां पर आपके मोबाइल के सभी नोटिफिकेशन आते हैं व्हाट्सएप मैसेज आते हैं और जहां से आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन करते हैं, वहां पर आप अपने मोबाइल में अपनी फोटो लगा सकते हैं जो देखने में काफी अच्छा लगता है तो यह कैसे लगाना है चलिए मैं आपको बता देता हूं।
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, उसे एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगा सकते हैं तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे आपको एक डाउनलोड का बटन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि मोबाइल की नोटिफिकेशन Panel में फोटो कैसे लगाया जाता है।
Notification Bar Photo Apply Process
नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
इस एप्लीकेशन का नाम है “One Shade” इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, Play Store को 3.9 की स्टार रेटिंग मिली है और इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
इस ऐप का डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा, यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Notification Panel Me Photo Kaise Lagaye
दोस्तों आप जान लेते हैं कि नोटिफिकेशन पैनल में फोटो कैसे लगाएं, क्योंकि अभी आपने सीखा है की एप्लीकेशन कौन सा है तो अपने अपने फोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया होगा या फिर कर लेंगे।
किसी भी Android Phone के नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए नीचे स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में इस App Download& Install कर ले।
Step 2. अब आप इसे ओपन करें, यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगेंगे उसे Allow कर दे।
Step 3. इस ऐप के लिए Dual Sim, Accessibility, Notification Permission चालू करें।
Step 4. अब आपका यह ऐप ओपन हो जाएगा।
Step 5. इस ऐप के Home Page पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Colours वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपको एक विकल्प मिलेगा, Custom Background Image इस पर क्लिक करें।
Step 7. क्लिक करने पर यहां दो ऑप्शन मिलेंगे Remove& Select आपको Select पर क्लिक करना है।
Step 8. अब आपके अपने गैलरी से अपना एक फोटो सेलेक्ट करना है।
अब आप अपने नोटिफिकेशन पैनल को नीचे करके देखें तो आपका फोटो दिखाई देंगे।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Android Phone के नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो या फिर Wallpaper लगा सकते हैं।
Note:- इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड ना करें, क्योंकि वहां से डाउनलोड करने पर आपको पैसा देना पड़ेगा फोटो सेट करने के लिए।
किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता है?
दोस्तों मैं आपको अभी पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है कि मोबाइल की नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता है।
लेकिन आप इससे यह भी कह सकते हैं कि किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में फोटो कैसे लगाया जाता है या फिर आपके कह सकते हैं कि Android Phone के नोटिफिकेशन पैनल पर फोटो लगाने का तरीका क्या है। तो आप किसी भी मोबाइल के नोटिफिकेशन पैनल में फोटो लगाने के लिए इसे फॉलो कर सकते हैं।
Notification Bar पर photo लगाने वाला ऐप कौन सा हैं?
आप बहुत ही आसानी से नोटिफिकेशन पर फोटो लगाने वाला ऐप One Shade को playstore से Download कर सकते हैं। इस App को कुछ Main Functions की जो आपको use करने है। तो Mainly 3 Functions यहां आपको देखने को मिल जाते हैं।
आपको यही ज्यादातर इस्तेमाल करने को मिलते हैं। तो हम आपको इन्हें 3 Main Features या functions के बारे में details में बताते हैं।
- Layout:Notification Bar में अपना फोटो लगाएं
इसका इस्तेमाल आप जो आपने नोटिफिकेशन बार में फोटो ऐड की है। उसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि Notification Bar के और भी Functions को customize और Edit कर सकते हैं।
- Colors: one shade से सेट करे
इस option को select करके, आप जिस फोटो को नोटिफिकेशन बार में ऐड करना चाहते हैं। वह आप इस ऑप्शन के साथ कर सकते हैं।
इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आते हैं। तो आप यहां से चाहे तो Notification Bar में का color भी Edit कर सकते हैं। और अपनी फोटो लगाने के लिए आपको हमेशा पहले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Data usage: Notification Bar पर फोटो लगाने का App
इसे इस्तेमाल करके आप नोटिफिकेशन बार में Data usage show कर सकते हैं। जितना भी नेट आप खर्च करेंगे। वह नोटिफिकेशन बार में Show होगा।
और आपको पता लगते रहेगा, कि आपने कितना Data का इस्तेमाल कर चुके है। इसके लिए आपको इस ऑप्शन में क्लिक कर सभी सेटिंग को Enble करना होगा।
इस तरह बहुत ही आसानी से आप नोटिफिकेशन बार में फोटो को ऐड करके कस्टमाइज कर सकते हैं। बैकग्राउंड में अपना फोटो सेट कर सकते हैं। साथ ही बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।
आइकॉन की Shade को भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से चेंज कर सकते हैं। आपको यहां पर ढेर सारे Customization का option मिल जाएगा।
Clock की Position और shade आप यहां से change कर सकते हैं। इस तरह से बहुत सारे Featurs आपको मिल जाते है।
निष्कर्ष!
तो उम्मीद है दोस्तो आज की Article Notification me apna photo kaise lagaye आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया है तो हमें नीचे Comment में हमें जरूर बताएं। आज आपने सीखा Notification में अपना Photo कैसे लगाएं,
Right side में Bell Icon है। इसे दबाकर आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आगे भी हम ऐसी ही जानकारी आप तक पहुंचा सके। अगर आपके पास Notification Bar Me Photo Kaise lagaye से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें पूछ सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
No comments:
Write comment