हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल की चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो या अपनी मनपसंद किसी का भी फोटो कैसे लगा सकते हैं। Charging Screen का मतलब जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज पर लगाओगे तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका फोटो दिखाई देंगे, और जब आप अपने मोबाइल को चार्ज से हटा देंगे तो आपका फोटो स्क्रीन से हट जाएंगे, जो देखने में काफी अच्छा लगता है तो अगर आप भी अपने मोबाइल के चार्जिंग स्क्रीन पर इसी तरह से अपना फोटो या अपनी मनपसंद किसी का भी फोटो लगाना चाहते हैं तो मैं आपको बता देता हूं।
दोस्तों इसके अलावा आपने कई बार लोगों के मोबाइल में देखा होगा कि Notification बार में अपना फोटो लगाकर रखा है। जिससे मोबाइल काफी अच्छा दिखता है। लेकिन यह सब आपको भी मन करता होगा आप भी ऐसा कैसे करें।
तो दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हो कि आप किस प्रकार से Charging Screen पर अपना फोटो लगा सकते हैं और Notification बार मैं अपना फोटो कैसे लगा सकते हैं ।इन सभी के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Charging Screen “Veestrit” (नोटिफिकेशन बार में अपना Photo कैसे लगाएं)
दोस्तों सबसे पहले आपको यह चीज मालूम होना चाहिए कि आप चार्जिंग या फिर नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगाते हैं तो इससे आपके मोबाइल का बैटरी की खपत थोड़ा ज्यादा होंगे, बल्कि आप अपने मोबाइल की शौकीन के लिए ऐसा करते हैं तो आपके पास कोई भी फोन हो आप कर सकते हैं जैसे- Realme, Samsung, Oppo, Vivo, Mi, OnePlus etc. आप सभी कंपनी के मोबाइल के Charging Animation पर फोटो लगा सकते हैं।
अपना Photo Charging Screen Veestrit वाला लगाने के लिए Battery Charging Screen Veestrit Photo App Download करना होगा, यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह हमारे द्वारा बताए गए नीचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Charging Screen पर अपना फोटो कैसे लगाएं
दोस्तों Charging Screen पर अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले Battery Charging Screen Photo App को डाउनलोड करें, जिसका लिंक आपके ऊपर में मिल जाएगा। आप चाहे तो प्ले स्टोर से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। अब आगे अपने मोबाइल की चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो लगाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
Step 2. अब इस एप्लीकेशन को आप ओपन कीजिए।
Step 3. ओपन करने के बाद आपको यहां पर Create Image पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आप अपने गैलरी से कोई भी अपना एक फोटो को सेलेक्ट करें।
Step 5. अब आपके यहां पर एक क्रॉप करने का ऑप्शन देंगे तो आप अपने फोटो को Resize कर ले।
Step 6. यहां आप अपने फोटो को कुछ Editing करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
Step 7. फिर आपको यहां पर कुछ Customizations का ऑप्शन मिलेगा चाहते हैं तो आप Defaults पर रहने दे सकते हैं या फिर सही का निशान पर क्लिक करें।
Step 8. जब आप जब भी अपने फोन को चार्जिंग पर लगाएंगे, तो नीचे जैसा आपको दिख रहा है फोटो वैसा ही दिखेगा जब आप अपने फोन को चार्जिंग पर लगाओगे तब।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने सीख लिया की चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगाएं।
Note:- lock Screen Charging Animation थीम परेशानी से बचने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल बैटरी चार्जिंग एनीमेशन एप्लीकेशन है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा, कि फोन की बैटरी अतः संभव लंबे समय तक चले क्या किया जा सकता है। वास्तव में सब कुछ बहुत आसान है। आपको बस बैटरी चार्ज एस्टर या चार्जिंग स्क्रीन को नियंत्रित करने का तरीका सीखने की जरूरत है। समय पर फोन को पावर से डिस्कनेक्ट करें और इस समय पर फास्ट चार्ज करके रखें फिर आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक शानदार चार्जिंग शो दिखाई देंगे।
Charging Screen से अपना Photo कैसे हटाएं?
चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो हटाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन के मदद से कर सकते हैं या फिर आप कभी भी इस Charging Screen पर फोन लगने वाले फोटो को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से Uninstall कर देना है।
यानि की आपको अपने मोबाइल से Battery Charging Screen App Uninstall करना होगा, तभी चार्जिंग स्क्रीन पर दिखने वाले आपके फोटो बंद हो सकता है। अब बात करते हैं नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो कैसे लगाएं।
Notification बार में अपना Photo कैसे लगाएं?
दोस्तों आपको Notification Bar में अपना फोटो लगाने के लिए, हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। उसके बाद आप आसानी से अपना फोटो Notification Bar के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले Play Store पर जाएं, और प्ले स्टोर में जाने के बाद आपके सामने playstore का home page खुलकर सामने आएगा।
यहां पर आपको ऊपर मे सर्च का ऑप्शन मिल जाएगा, वहां पर आपको सर्च करना है one shade: इसे सर्च कर लेने के बाद, आपको इससे वहां से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2. One shade App को open करे: playstore से डाउनलोड करने के बाद, आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। यह थोड़ी देर लोडिंग लेगा, तो आपको थोड़ी देर wait करना होगा।
इसके बाद आपको कुछ Permissions को allow करना पड़ेगा, तो आप यहां पर मांगी गई सभी Permission को allow कर दे। इसके बाद इस ऐप को होम पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
Step 3. अब आपको 3 setting को on करना है।
Step 4. Accessibility पर click करे उसके बाद instread App पर click करे ओर फिर one shade ऑप्शन को on करे।
Step 5. Notification पर click करेगे और फिर One shade को access दे।
Step 6. अब आपको colours पर click करना है।
Step 7. फिर Custom Background Images पर टाइप किजिए और अपना फोटो चयन कीजिए। उसके बाद सेट करे।
Step 8. Photo Add करने के लिए colors के Option पर click करे: इसके बाद अगर आप अपनी फोटो नोटिफिकेशन बार में ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको colors वाले सेक्शन में चले जाना है। और वहां पर आपको क्लिक कर देना।
जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे। आपको पहला ऑप्शन custom Background Images का मिल जाएगा। इसमें आपको क्लिक कर देना है।
यहीं से आप अपनी फोटो को नोटिफिकेशन बार में लगा सकेंगे, जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे। उसके बाद Photo select का Option मिल जाएगा और उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन बार में फोटो लगा सकेंगे।
अगर आपको लगता है कि फोटो में कुछ सुधार करना है। Photo Edit करने के बाद आपको ऊपर मे select वाले Option पर क्लिक कर देना है।
Notification Bar में अपना फोटो लगाने के लिए ये ट्रिक करे:-
Step 9. फोटो को सेलेक्ट करने के बाद: इसके बाद आपके फोन के गैलरी ओपन हो जाएगा। और वहां से फोटो सेलेक्ट करें।
जिस फोटो को आप Notification Bar के Background में Add करना चाहते है। तो आपको फोटो को सेलेक्ट कर लेना है। और फोटो को सेलेक्ट कर लेने के बाद, आप उसे Edit भी कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि फोटो में कुछ सुधार करना है। फोटो edit करने के बाद आपको ऊपर select का option पर click कर देना है।
Step 10. Notification Bar में जाएं: इसके बाद जैसे ही आप अपना फोटो को सेलेक्ट करते हैं। आप नोटिफिकेशन बाहर का स्लाइड करेंगे। तो आप पाएंगे कि, आपकी फोटो वहां Add हो चुकी है। जो फोटो अभी आपने edit करके सेलेक्ट की थी।
अब आपका Notification Bar भरा- भरा लगेगा। इसके बाद अगर आप फोटो को और भी edit करना चाहते हैं तो जैसे अगर फोटो के ऊपर clock का size बड़ा हो गया है या आइकॉन से संबंधित कुछ।
इसके लिए आप Layout के section में जाकर फोटो को customize कर सकते हैं। तो आप जानते हैं नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने वाला ऐप कौन सा है।
Notification Bar पर photo लगाने वाला ऐप कौन सा हैं?
आप बहुत ही आसानी से नोटिफिकेशन पर फोटो लगाने वाला ऐप One Shade को playstore से Download कर सकते हैं।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप अपने Charging Screen Veestrit, या नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो कैसे लगाएं।
अगर अभी भी आपको चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो या नोटिफिकेशन बार में अपना फोटो लगाने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
FAQ
Qus. Charging Screen पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
Ans. दोस्तों चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो लगाने के लिए पर दिए गए तरीके को फॉलो करें।
Qus. Charging Screen पर फोटो लगाने वाले ऐप कौनसा हैं?
Ans. Battery Charging Screen App
Qus. नोटिफिकेशन बार में फोटो लगाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. One Shade ऐप जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Write comment