Friday, February 7, 2025

Encryption SD Card Meaning In Hindi | Encryption क्या होता है, कैसे करे अपने मोबाइल ओर SD कार्ड को Encrypt

Encryption: इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Encryption क्या होता है, अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने कभी ना कभी अपने Smartphone में Encrypted Device या फिर Encrypted Sd Card का ऑप्शन जरूर देखा होगा। लेकिन ऐसे में क्या आपको पता है कि यह ऑप्शन किस लिए दिए हुए हैं इनका क्या उपयोग है और इस ऑप्शन को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Encryption क्या है?

दोस्तों हम सबसे पहले जान लेते हैं कि Encryption होता क्या है। Encryption Basically एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें डेटा को एक विशेष एल्गोरिथम का प्रयोग करके उसको एक कोड के रूप में बदल दिया जाता है। जिससे इसको समझाना मुश्किल हो जाता है यहां तक की इस डाटा एक हैकर के लिए भी पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। 
Encryption SD Card Meaning In Hindi
अगर कोई यूजर्स उस Encrypted फाइल को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो ऐसे में अब आप उसे फाइल को Access नहीं कर सकता है। उसे फाइल को एक्सेस करने के लिए आपको एक Key या Password चाहिए होता है अगर आपके पास वो Key है तो आप उस फाइल को डिक्रिप्ट करके उसे फाइल को रीड कर सकते हैं, ओपन कर सकते हो। 

Encrypted Device का क्या मतलब होता है? 

Encrypted Device का क्या मतलब होता है
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल को Encrypt कर देते हैं तो ऐसे में आपके मोबाइल में जो भी डाटा है। वह पूरी तरह से Encrypt हो जाएगा, यानि Secure हो जाएगा, उसके बाद कोई भी दूसरा यूजर आपके मोबाइल को किसी दूसरे सिस्टम या फिर दूसरे मोबाइल में Access करने की कोशिश करता है तो वह उसे एक्सेस नहीं कर सकता, उसे रीड नहीं कर सकता कि उसे मोबाइल में कौन सा Data है, कौन सी फाइल है, वह किसी भी तरह से एक्सेस नहीं कर सकता है। 

अगर आप उसे डाटा को एक्सेस करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उससे पहले उस Decrypt करना पड़ेगा, यानि उसे डिस्क्रिप्ट करने के लिए आपको पासवर्ड या Key की आवश्यकता होगी। 

Encryption SD Card का क्या मतलब है?

Encryption ka kya matlab hota hai
अगर आप अपने Memory Card या फिर SD Card को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल से Encrypt करते हैं तो ऐसे में आपकी मेमोरी कार्ड में जो भी डाटा पड़ा हुआ है वह पूरी तरह Encrypt हो जाएगा उसके बाद आप वह डाटा को सिर्फ उसी है स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपने Encrypt किया है। 

अगर आप उसे स्मार्टफोन के अलावा दूसरे किसी डिवाइस में इस मेमोरी कार्ड, जिसको आपने Encrypt किया है. वह इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको वहां पर किसी भी तरह का डाटा नहीं मिलेगा। यानि आप उसे डाटा को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, अगर आप उसे डाटा को एक्सेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जिसमें आपने Encrypt किया है। उससे Decrypt करना पड़ेगा तभी आप उसे किसी भी दूसरे डिवाइस या फिर किसी दूसरे सिस्टम में एक्सेस कर सकते हैं। 

अपने मोबाइल Device और SD Card को कैसे Encrypt करें?

दोस्तों अपने मोबाइल डिवाइस और SD Card को कैसे Encrypt करने के लिए:-
  • सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है। 
  • इसके बाद Security में जाना है। 
  • अब आपको Encryption & Credentials में click करना है। 
  • इसके बाद आपको Encrypt Device ओर SD Card का ऑप्शन मिल जाएंगे। 
  • अब आपको जिसको Encrypt करना हो उसमें क्लिक करके Encrypt या Decrypt कर देना है। 
Encryption kya hai

निष्कर्ष!

दोस्तों अगर आपके फोन में कुछ Important Data है तो आप इस Method का उपयोग कर सकते हैं और अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं और आपकी मेमोरी कार्ड या फिर फोन में किसी भी तरह का इंपोर्टेंट डाटा नहीं है तो ऐसे में आपको रिकमेंड करूंगा कि आप अपने मोबाइल में Encryption फीचर का इस्तेमाल न करें। 

No comments:
Write comment