Thursday, March 6, 2025

Call Details Kaise Nikale | किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?

By:   Last Updated: in: ,

Call Details Kaise Nikale: क्या आप जानते हैं कि आज के डिजिटल युग मैं सब कुछ संभव हो चुका है। सारा काम अपने मोबाइल अंदर से ही कर सकते हैं। अगर आप भी किसी भी सिम का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकले इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। 

Call Details Kaise Nikale

चाहे आप एयरटेल, जिओ, वोडाफोन या किसी भी एंड कंपनी का सिम का इस्तेमाल करते हो सभी सिम की कॉल डिटेल्स निकालने की बहुत ही आसान है। बस आप कुछ सामान्य सी प्रक्रिया करके 2 मिनट में किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं, आप Call Details Yojana Help के जरिए किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स पैसे निकालने के बारे में जान सकते हैं तो चलिए अब सारी जानकारी पर विस्तार से चर्चा करते हैं। 

मैं आपको इस लेख में सभी सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के विभिन्न तरीके बताएंगे, आप उनमें से किसी भी तरीके का फॉलो करके 1 मिनट में किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकता हूं। 

Call Details Yojana Help 

Call Details Kaise Nikale इसके लिए कई तरीके हैं जैसे कि आप Message भेजकर, Sim के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, आधिकारिक एप के मदद से, कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं या फिर एक दूसरा एप्स “E2PDF” की सहायता से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके को अपना कर कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। 

किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप को प्रॉपर तरीके से फॉलो करना होगा, तभी जाकर आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। 

Step 1. दोस्तों सबसे पहले तो आपको E2PDF Apps कोई पर दिए गए लिंक या फिर प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना है। 

Step 2. उसके बाद उसे एप्लीकेशन को ओपन करना होगा, फिर आपको सारे परमिशन को Allow करना होगा। 

Step 3. Allow करने के तत्पश्चात आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, जहां पर “PDF Backup” का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे Click To Continue पर क्लिक करना होगा। 

Step 4. उसके बाद आप “General Call Log” पर क्लिक करना होगा। 

Step 5. फिर आप जितना दिन का कॉल डिटेल्स चाहते हैं उस सेलेक्ट करना होगा। 

Step 6. उसके बाद “Export Pdf” पर क्लिक करना होगा। 

Step 7. फिर कुछ परमिशन को Allow करते ही पूरे कॉल डिटेल्स निकल जाता है। 

Airtel सिम का Call Details कैसे निकाले?

Airtel सिम का Call Details कैसे निकाले: अगर आप भी मेरे तरह एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कॉल डिटेल्स निकालना और भी ज्यादा आसान है तो चलिए इसके सारे स्टेप को बारीकी से करते हैं और किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स कैसे निकाला जानते हैं। 

  • तो सबसे पहले आपको अपना Message बॉक्स ओपन करना होगा। 
  • उसके बाद 121 नंबर को डायल करना होगा। 
  • फिर Write Box में “EPREBILl <SPACE> MONTH <SPACE> EMAIL (in Capital)” Type करे। 
  • इसमें आपको महीने और Email भरना होगा, इसी ईमेल पर कॉल डिटेल्स भेजा जाता है। 
  • और जब आप ईमेल में कॉल हिस्ट्री चेक करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। 

यह पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है आप पासवर्ड डालकर कॉल डिटेल्स देख सकते हैं। 

जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले? 

दोस्तों जिओ नंबर की कॉल हिस्ट्री निकलना और भी आसान है। सिर्फ आपको बताए गए सारे स्टेप को अच्छे से फॉलो करना होगा। 

  • Jio Sim की कॉल हिस्ट्री पता करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में My Jio App Download करना है, उसके बाद आगे क्या करना है तो आप नीचे देख सकते हैं।
  • सबसे पहले My Jio App open करे उसके बाद जिस भी व्यक्ति का कॉल डिटेल्स निकालना चाहता है. उसका मोबाइल नंबर टाइप करें, उसके बाद उसके मोबाइल पर एक Otp Send किया जाएगा, उस ओटीपी को टाइप करें। 
  • अब आप Profile पर क्लिक करेंगे उसके बाद My Usage पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, Data, Calls, SMS यदि आपको कॉल डिटेल्स निकालना है तो आप calls पर क्लिक करें, और सबसे नीचे Do You Want To View Detailed Usage Statement पर क्लिक करें। 
  • अब आपको कितना दिन का कॉल डिटेल चाहिए वह आप सेलेक्ट करेंगे जैसा कि मुझे 30 दिन का चाहिए तो मैं 30 दिन सेलेक्ट कर लेता हूं आप चाहे तो 6 महीने का भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए Custom Date पर क्लिक करके डेट को सेलेक्ट करें उसके बाद View Statement पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Usage Charges पर क्लिक करें और फिर Voice पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Click Here का एक ऑप्शन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने उसे नंबर की सभी Call Details जैसे कि किस नंबर पर कितना बात किया है, कब और कब फोन किया, कितना देर बाद किया है, किस समय कॉल किया, यह सब जानकारी आपको मिल जाएंगे।

इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति का इसकी परमिशन से आप कॉल डिटेल्स अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। ध्यान रहे किसी की Call Details तभी निकल जब आपको जरूरत हो। 

निष्कर्ष!

हमने इस लेख में आपको जिओ, एयरटेल और दूसरे सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए सारे आसान तरीके को बताया है अगर आप बताए गए तरीके को प्रॉपर तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से अपने सिम की सारी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आपको कॉल डिटेल्स Yojana Help के जरिए किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए जान गए होंगे, अगर अभी भी कुछ आपके मन में सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हैं। 

No comments:
Write comment