Friday, March 21, 2025

Flash Messages को कैसे बंद करें, जानें Airtel, Jio, Vi, BSNL पर फ्लैश मैसेज बंद करने का तरीका

Airtel में Flash Messages को Disable कैसे करें: अगर आप एयरटेल (Airtel) सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने कई बार अपने मोबाइल स्क्रीन पर अचानक पॉप अप होने वाले Flash Messages देखे होंगे, यह मैसेज ज्यादातर Airtel Live, Airtel Now, या Value Added Services (VAS) से जुड़े होते हैं। कई बार यह Flash Messages बार-बार आते रहते हैं और Data तथा बैटरी की खपत की बढ़ाते हैं। 
Flash message ko kaise band kare
अगर आप भी इन Airtel Flash Messages से परेशान है और इन्हें बंद करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम फ्लैश मैसेज Disable करने के आसान तरीके बताएंगे, ताकि आपका मोबाइल अनुभव बिना किसी रूकावट के अच्छा बना रहे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल पर अंत तक चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एयरटेल में फ्लैश मैसेज को कैसे बंद करें। 

Flash Messages क्या है?

Flash Sms को क्लास 0 SMS के रूप में माना जाता है जो बिना किसी यूज़र एक्शन के तुरंत मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देता है। स्क्रीन लॉक होने पर भी यह मैसेज मोबाइल पर दिखाई देता है। यह एक छोटी विंडो में स्क्रीन पर पॉप अप होता है इसे खासकर यूजर्स को ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, क्योंकि यह किसी ऐप या इनबॉक्स में दिखाई नहीं देता है। यह अधिकांश समय कष्ट पत्र होता है आमतौर पर ओटीपी और लेनदेन के लिए उपयोग किया गया जाता है यह कंपनी विज्ञापन के लिए एक चैनल बन गया है। 

Airtel पर Flash Messages कैसे बंद करें?

एयरटेल में फ्लैश मैसेज को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं: 

#1. SIM Toolkit से Flash Messages बंद करें- 
Airtel के SIM Toolkit App की मदद से आप फ्लैश मैसेज को आसानी से Disable कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

Step 1. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Airtel Services App/ Sim Toolkit को ओपन करें ध्यान रखें कि यह Google Play Store पर उपलब्ध एयरटेल थैंक्स एप जैसा नहीं है, बल्कि जब आप फोन पर एयरटेल सिम इंस्टॉल करते हैं तो एयरटेल सर्विसेज आपके एंड्रॉयड फोन पर दिखाई देती है। 
How to stop flash SMS message
Step 2. अब आप Airtel Now! वाले विकल्प पर क्लिक करें। 
How to stop flash SMS messages
Step 3. इसके बाद स्टार्ट/ स्टॉप विकल्प पर टैप करें। 

Step 4. फिर Stop वाले ऑप्शन पर टाइप करें। 
flash message kaise band kare
इस तरह आप Android Smartphone पर Airtel Flash Messages को बंद या निष्क्रिय कर सकते है। 

#2. USSD Code का उपयोग करके Flash Messages बंद करें 
Airtel अपने ग्राहकों को USSD Code की मदद से Flash Messages Disable करने की सुविधा भी देता है इसके लिए: 
  • अपने मोबाइल में Dailer खोले.
  • USSD Code: 12146# डायल करें. 
  • आपको एक मेनू मिलेगा, जिसमें Flash Messages को बंद करने का ऑप्शन होगा.
  • दिए गए निर्देशन के अनुसार Deactivate करें.
अगर यह Code काम नहीं करता है, तो आप Airtel Customer Care से संपर्क कर सकते हैं। 

#3. SMS भेजकर Flash Messages बंद करें 
Airtel आपको SMS के जरिए भी इन Flash Messages को Disable करने की सुविधा देता है। 
अपने मैसेज ऐप को खोलें. 
  • STOP टाइप करें और इसे 58234 पर भेजें.
  • कुछ सेकेंड में आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा कि आपकी Flash Services बंद कर दी गई है.
#4. Airtel Customer Care से संपर्क करें 
अगर ऊपर दिए गए तरीके काम नहीं कर रहे हैं तो Airtel Customer Support से मदद ले सकते हैं। 
  1. Airtel Customer Care Number 121 डायल करें.
  2. Flash Services को बंद करने की रिक्वेस्ट करें.
  3. आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा कि फ्लैश मैसेज Disable कर दिए गए हैं। 
#5. मोबाइल सेटिंग्स से Flash Messages बंद करें 
कुछ Smartphone से Flash Messages Services को सीधे फोन की सेटिंग से भी Disable किया जा सकता है। 
  • अपने मोबाइल की सेटिंग खोले.
  • Apps & Notification Section में जाएं.
  • Sim Toolkit या Airtel Services ऐप को खोजें.
  • Permissions में जाकर “Display Over Other Apps” को Disable कर दे. 

Flash Messages बंद करने के फायदे 

  • डाटा की बचत- यह फ्लैश मैसेज कई बार इंटरनेट से जुड़े होते हैं, जिससे डाटा खर्च होता है। 
  • बैटरी लाइफ बढ़ती है- बार-बार पॉप अप से बैटरी जल्दी खत्म होती है। 
  • बेहतर मोबाइल अनुभव- बिना किसी रूकावट के फोन का उपयोग कर सकते हैं। 
  • गलती से सब्सक्रिप्शन लेने से बचाव- कई बार वीजा से गलती से किसी सर्विस को एक्टिवेट कर लेते हैं, जिससे बैलेंस करने लगते हैं। 

निष्कर्ष!

Airtel के Flash Messages कई बार परेशान करने वाले हो सकते हैं. लेकिन आप इन्हें आसानी से SIM Toolkit, USSD Code, SMS Customer Care या मोबाइल सेटिंग की मदद से बंद कर सकते हैं। अगर आप Airtel Flash Messages Disable करना चाहते हैं तो यह पर बताए गए तरीके को फॉलो करें और अनचाही पॉप अप आपसे छुटकारा पाएं। 

अगर यह गाइड आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें। ताकि वह भी फ्लैश मैसेज के परेशानी से बच सके हम मिलेंगे जल्दी एक नई अपडेट और अच्छी जानकारी लेकर तब तक के लिए धन्यवाद। 

FAQs:
Qus: क्या एयरटेल के सभी सिम में फ्लैश मैसेज बंद किया जा सकते हैं? 
Ans: हां, ऊपर बताए गए तरीके से आप किसी भी Airtel Prepaid या Postpaid SIM में Flash Messages को बंद कर सकते है। 
Qus: क्या पैलेस मैसेज बंद करने से कोई जरूरी नोटिफिकेशन भी बंद हो जाएगा? 
Ans: नहीं, यह सिर्फ अनचाहे Flash Messages को डिसएबल करता है। OTP, Bank मैसेज या अन्य जरूरी नोटिफिकेशन पहले की तरह मिलते रहेंगे। 
Qus: अगर मैने Flash Messages Disable कर दिए फिर भी वह आ रहे हैं तो क्या करूं? 
Ans: अगर अपने सभी तरीके को आजमा लिया और फिर भी यह मैसेज आ रहे हैं तो Airtel Customer Care से संपर्क करें और Flash Services Deactivation की रिक्वेस्ट दें।

No comments:
Write comment