Disable Blue Tick On WhatsApp: WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग एप है। इसके माध्यम से लोग Chat, Voice Call और Video Call पर बात सकते है। लेकिन कभी- कभी हम चाहते हैं कि हमारा पढ़ा हुआ Message सामने वाले को पता न चले, इसके लिए हमें Blue Tick को बंद करना पड़ता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि “Whatsapp Par Blue Tick Disable kaise kare या How To Disable blue Tick on WhatsApp?”, तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा।
इस आर्टिकल में हम Whatsapp Blue Tick Disable करने के तरीके को विस्तार से समझाएंगे, ताकि आप Privacy को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकें। जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल पर अंत तक चलिए और जानते हैं, WhatsApp पर Blue Tick Disable कैसे करें?
Whatsapp Blue Tick क्या होता है?
Whatsapp में Message भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती हैं।
- एक ग्रे टिक(✓)- जब आपका मैसेज भेज दिया जाता हैं।
- दो ग्रे टिक (✓✓)- जब सामने वाले व्यक्ति के फोन व्यक्ति के फोन पर Message पहुंच जाता है।
- दो नीले टिक(✓✓)- जब सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ लिया है।
अगर आप नहीं चाहते कि सामने वाले को यह पता चले कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है, तो आपको Blue Tick Disable करना होगा।
Whatsapp पर Blue Tick Disable कैसे करें?(Android और iPhone दोनों के लिए)
नीचे हमने आपको लगभग वह सभी तरीके बताए है जिनकी मदद से आप अपने Whatsapp पर Blue Tick Disable कर सकते हैं।
#1. Whastapp की Settings में जाकर Blue Tick बंद करें (Android & iPhone)
- WhatsApp खोले.
- तीन डॉट्स पर क्लिक करें (Android) या Setting में जाएं (iphone).
- “Settings” ऑप्शन पर टैप करें.
- “Privacy” सेक्शन में जाएं.
- “Read Receipts” (पढ़ने की पुष्टि) ऑप्शन को बंद करें.
तब आपके पढ़े गए मैसेज का Blue Tick सामने वाले को नहीं दिखेगा.
Note:
- जब आप “Read Receipts” को बंद करेंगे तो आपको भी यह नहीं पता चलेगा कि सामने वाले में आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
- यह तरीका Whatsapp Group Chats पर लागू नहीं होगा, ग्रुप में अभी भी Blue Tick दिखाई देगा.
#2. Airplane Mode या Offline Mode का इस्तेमाल करें.
अगर आप Blue Tick को बंद किए बिना किसी का मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो आप यह तरीका आजमा सकते हैं:
- मोबाइल का इंटरनेट बंद कर दें या एयरप्लेन मोड ऑन कर दें.
- Whatsapp खोलकर मैसेज पढ़े.
- Whatsapp बंद करें और फिर इंटरनेट चालू करें.
इससे सामने वाले को Blue Tick नहीं दिखेगा, लेकिन यह तरीका हर समय कारगर नहीं होता है।
#3. व्हाट्सएप नोटिफिकेशन से मैसेज पढ़े
अगर आप चाहते हैं कि blue Tick दिखाएं बिना ही आप मैसेज पढ़ सके, तो आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन का उपयोग कर सकते हैं:
- Whatsapp की नोटिफिकेशन ऑन रखें.
- Message को Notification bar से पढ़ें.
इससे सामने वाले को Blue Tick नहीं दिखेगा और वह यह नहीं जान पाएगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है।
#4. Whatsapp Web का इस्तेमाल करें
अगर आप कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चला रहे हैं तो आप Whatsapp Web पर जाकर भी Blue Tick से बच सकते हैं।
- Whastapp Web खोलें और अपने फोन से स्कैन करें.
- Charome Extension “WA Web Plus” इंस्टॉल करें.
- “Hide Blue Tick” ऑप्शन को ऑन करें.
इससे आप Whatsapp Web पर मैसेज पढ़ सकते हैं और सामने वाले को Blue Tick नहीं दिखेगा।
Whatsapp Blue Tick Disable करने के फायदे और नुकसान
फायदे:
- आपकी प्राइवेसी बनी रहती है.
- सामने वालों को पता नहीं चलता कि आपने मैसेज पढ़ लिया है.
- आप बिना किसी दबाव के मैसेज पढ़ सकते हैं.
नुकसान:
आप भी यह नहीं देख पाएंगे कि किसी और ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
ग्रुप चैट में यह फीचर काम नहीं करता.
कभी-कभी लोग इसे गलत समझ सकते हैं और आपको जवाब देना जरूरी हो सकता है.
निष्कर्ष!
अगर आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि कोई यह देखें कि आपने मैसेज पढ़ लिया है तो Whatsapp Blue Tick Disable करना सबसे अच्छा तरीका है।
आप इसे Whatsapp Settings मैं जाकर बंद कर सकते हैं या फिर Airplane Mode, Notification bar ओर Whatsapp Web जैसी ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें की “Read Receipts” बंद करने के बाद आपको भी यह नहीं दिखेगा की सामने वाले ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं, अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें! हम मिलेंगे जल्दी एक और नई अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ, धन्यवाद!
FAQs:
No comments:
Write comment