Thursday, April 24, 2025

Probo App Download Kaise Kare | Probo App Download New Version

Probo App Download:- अगर कोई किसी को सवाल के जवाब देने के पैसे दे तो कौन नहीं जवाब देना चाहेगा, आज हम यहां पर Probo App के बारे जानकारी देने वाला हैं। जो कि एक Opinion Platforms हैं. इसको लेकर बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि Probo App Download kaise kare? Probo App Real or fake, इसको इस्तेमाल करने का तरीका कैसा है? और इस से पैसा कैसे कमाए, जैसा कि आपको पता ही होगा कि आजकल मोबाइल एप्लीकेशन का जमाना आ गया है हर काम करने के लिए कोई ना कोई एप्लीकेशन उपलब्ध है, चाहे वह इंटरनेट से जुड़ी जानकारी हो या ऑनलाइन पैसे कमाने की हर Category की एप्लीकेशन आपको अभी के समय में मिल जाएगी। 

probo App download kaise kare

इसीलिए हम आपको बताने वाले हैं, Probo app के बारे में जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Probo App पर आप कुछ आगामी इवेंट्स से संबंधित प्रश्नों के opinion देकर पैसे जीत सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं तो हम इस आर्टिकल में आज Probo App के बारे में विस्तार से जानेंगे, इसके लिए आपको हमारे आज का इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 

Probo App क्या है?

दोस्तो Probo App एक Online Platform है। जहां पर किसी विषय के ऊपर लोग अपना विचार प्रकट करते हैं। यहां पर इंटरटेनमेंट, Bollywood, cricket, News or trading से Relative question पर लोगों का अपनी प्रतिक्रिया लिया जाता है। इस प्लेटफार्म पर सबसे खास बात यह है कि एक सवाल किया जाता है और कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं। 

यूजर्स उन ऑप्शन में से जो उन्हें सही लगे वह सेलेक्ट कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय पर यह इंटरनेट पर Viral App Lestest है और हर कोई Probo Apk Download Link की तलाश में है। उसका कारण है जब कोई यूजर किसी सवाल का जवाब देता है तो उसके बदले उसे इस मोबाइल ऐप से पैसे मिलते हैं। जिससे के बाद बैंक में जाकर या पेटीएम के द्वारा अपना अकाउंट में सेंड कर सकता है। 

दोस्तों साफ शब्दों में कहा जाए तो यह एक Bettings Apps है। जहां अपने Opinion Trading/ Batting का मतलब यह है कि आप से ऐप पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसका जवाब आपको अपनी सोच समझकर और जानकारी के मुताबिक देना होगा। अगर आपका ऑपिनियन सही होता है तो उसके बदले पैसे जीत सकते हैं। Opinion Trading में सवाल कुछ इस प्रकार के होते हैं।

  1. आज इंडिया पाकिस्तान का मैच कौन जीतेगा?
  2. 2024 में भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा?
  3. टाटा मोटर्स का शेयर का दाम ऊपर जाएगा या नीचे?
  4. क्या India Icc World Cup जीत पाएगी?
  5. आज इंडिया बनाम वेस्टइंडीज का मैच कौन जीतेगा?

Probo App पर आपको कुछ इसी तरह के अलग-अलग कैटेगरी के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें आपको अपना ओपिनियन देना है कि सही होगा या गलत। अगर आपका ऑपिनियन सही होता है तो उसके बदले आप पैसे जीत सकते हैं पर वो आपका एक बहुत सही Opinion Trading App हैं और यह धीरे-धीरे पॉपुलर भी हो रही है। 

Crunchbase से मिली जानकारी के हिसाब से इस कंपनी की शुरुआत 2019 में हुआ था और इसका लीगल नाम Probo Media Technologies Pvt. Ltd जो की Gurgaon, Haryana, India में स्थित है। 

इस कंपनी के फाउंडर से Ashish Garg और Sachin Gupta, इसके साथ इनके टीम है। Crunchbase के रिपोर्ट के हिसाब से इस कंपनी को Round A की फंडिंग भी मिल गई है। इसके इन्वेस्टर्स की लिस्ट में Cred के फाउंडर कुणाल शाह जी का भी नाम है। 

Probo App Download कैसे करें? 

Probo App Download करने के लिए बहुत से लोग Google Play Store पर जाकर सर्च करते हैं तो उनको असली Probo App नहीं मिलती है। जिसके कारण गलत एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। इसीलिए हम यहां पर Probo App Download करने के लिए के बारे में बताने वाले हैं। इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Probo App Opinion App Download कर सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले Probo.in Website पर जाएं।

Step 2. यहां पर यू पर मेनू ऑप्शन में डाउनलोड एप का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

Step 3. यहां पर Android और Ios में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें। 

Step 4. यहां पर Apk File Download करने के लिए QR Code मिलेगा उसको Phone Camera से Scan करे। 

Probo app download iOS

Step 5. अब Phone में इसका APK File Download हो जाएगा। 

जब Probo App Download हो जाएगा, उसके बाद उसे को Third Party App की तरह Install कर सकते हैं। चुकी यह प्ले स्टोर पर नहीं है। तो इसके लिए User को फोन में Unknown Resources Inble करना होगा, ताकि यह तुरंत install हो जाए, और फिर आप फोन के माध्यम से यहां पर अकाउंट बना सकें। 

Probo App में Login कैसे करें?

Probo App में Login करने के लिए सबसे पहले App Download करके Install करे। उसके बाद App खोलें और Mobile Number डालकर Get OTP पर क्लिक करें। अब आपके Number पर एक OTP आएगा और वह Automatically Verify हो जाएगा। अब आपको Get a Referral Code का Option दिखेगा, उसमे आपको यह Referral Code "C6JKR2" डालना है। यह code डालते ही आपको 50 रु का Bonus मिलेगा। 

Probo App Login 

दोस्तो अब Register कर लेने के बाद अपने Profile का Settings करना होगा, Profile Settings के लिए Profile पर क्लिक करें और Edit बटन पर क्लिक करके अपना Profile Photo लगाएं। इसके बाद Name, User Name, Email और Bio डाले और Update Profile पर क्लिक करके अपनी Profile Set कर ले।

Probo Platfrom काम कैसे करता है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है यह एक Opninion Trading App हैं। यहां पर Bollywood, credit, Cripto और Trading से जुड़े Opinion share करना होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति जो कि फॉर वो प्लेटफार्म के साथ जुड़ रहा है तो उसके लिए कुछ सबसे जरूरी चीजें हैं जो कि यहां पर Setup करना होगा। 

  • सबसे पहले अपना प्रोफाइल सेट अप करें फोन, रियल नाम और ईमेल एड्रेस के साथ
  • Payment कहां पर लेना है जो कि आप सवालों के जवाब देकर जो Earning होगा, उसको कहां पर Withdraw करेगे। 
  • जिस तरह एक फील्ड में आपका इंटरेस्ट हो उसको Open करे जैसे- Cricket, Bollywood, Cripto और Trading
  • यहां पर पूछे गए सवालों के जवाब देना शुरू करें। 

Example:- जैसा कि मान लीजिए आप क्रिकेट सेलेक्ट करते हैं तो आपसे पूछा जा सकता हैं। 

  • इंडिया और पाकिस्तान में बीच हुए आखिर मैच कौन जीतेगा?

तो इसका जवाब आपको लिखकर नहीं वहां पर दिए गए ऑप्शन में किसी एक को सेलेक्ट करके देना होगा। 

Probo App इसी तरह के Opinion Data को कलेक्ट करता है और उस डाटा की जरूरत बड़े-बड़े कंपनीज को अपने प्रोडक्ट लांच, नए केफैन और सेल्स बढ़ाने के लिए करते हैं। ऐसे में उन डाटा को कंपनी Probo से खरीदते हैं और उसी में कुछ कमीशन या कंपनी User को देता है। 

Probo पर Opinion Trading कैसे करें?

Probo App पर Opinion Trading करने के निम्न चरण को Follow करे। 

  1. Probo पर Trading करने के लिए सबसे पहले App में Login करके Open करे। 
  2. अब अपनी जानकारी के हिसाब से अपनी Categoey के सवाल पर जाएं और सवाल को अच्छे से पढ़े और उसके बारे में सोचे समझें और फिर अपना Opinion दे। 
  3. Opinion देने के लिए Yes और No का Option मिलेगा, अगर आपको लगता हैं आपका Opinion Yes है तो Yes पर क्लिक करें और आपको लगता हैं कि Opinion No हैं तो No पर Tab करे। 
  4. Yes और No के बगल में हर Trade के अलग- अलग Price होगे अगर आपको लगता हैं कि इसका Opinion बिल्कुल सही लगा सकता हूं तो Trade का Quantity बढ़ाएगे Profit उतना ही अधिक होगा लेकिन आपको पैसे भी अधिक चुकाने होंगे। 
  5. इसके बाद अगर आप Yes को Select करते हैं तो Select For yes को दाहिने तरफ Swipe कीजिए और अगर No Select करते हैं तो Swipe For No को दाहिने तरफ Swipe करे 

इतना करते ही आपका Trade Successful हो जाएगा अगर आपका Trade सही हुआ तो Profit आपके Wallet में जमा हो जायेगा। 

Probo App से पैसा कैसे कमाए?

सबसे बड़ा सवाल लोगो का हैं कि Probo App Download करके पैसे कैसे कमाएं जाएं? क्योंकि आज के समय में लोगों को बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे पैसे कमाने के लेकिन लोग Fast पैसे कमाने चाहते हैं। ऐसे में Mobile से Earning करने के जो तरीके मिलते हैं लोग उपयोग करने से पीछे नहीं हटते है। यहां पर अभी तक अगर इसके APK को Download कर लिया है। 

तो पैसे कमाने के लिए आप तैयार है Probo App Earning Formula बहुत आसान है। जो कि कोई भी User आसानी से समझ सकता हैं क्योंकि यह तरीका बहुत पुराना है। 

जब Account बना लेते हैं उसके बाद आप अलग अलग सवाल पर जवाब देते हैं। जैसा कि बताया गया है और हर एक सवाल के लिए यह Mobile Application लोगो को पैसे देता है। ऐसे में जब कोई सवाल पूछा जाता हैं तो उसके लिए लो अपने Opinion Share करते हैं जवाब के माध्यम से, 

लेकिन इसमें Free में पैसे कमाने के लिए नही मिलते है। जो भी User इसका इस्तेमाल करते हैं उसको पहले इसमें इन्वेस्ट करना होता है। जब वह पैसा लगाएंगे तभी उसको Questions मिलेगा और उस सवाल का जवाब देकर तभी पैसे कमा पाएंगे। 

लेकिन आपको शुरुआत में पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो किया होंगे तो रू 50 रुपया फ्री में मिल गए होंगे। आप इन ₹50 का Opininon Trading में लगाकर पैसे कमाना सीख ले उसके बाद जितना चाहे पैसे लगा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा Refer करने पर भी आपको पैसा मिलता है। आप जितना ज्यादा रेफर करेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा, जिससे आप ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं। 

Probo App Refer And Earn कैसे करें?

Probo app download

Probo App Refer And Earn करने के लिए Menu बटन पर क्लिक करें और Refer & Earn पर क्लिक करें अब आपको आपका एक यूनिट Code देखने को मिलेगा वह आपका Probo Referring Code होगा, आप Share Code पर क्लिक करके Link को अपने दोस्तों या किसी को भी share करके Download करवा सकते है और कमीशन पा सकते हैं। 

Probo में पैसे Add कैसे करें?

Probo Wallet में पैसे Add करने के लिए My Balance पर जाएं और Add Money पर क्लिक करें। अब अपना Amount डाले, जीतना पैसे Add करना चाहते हैं। इसके बाद Recharge के बटन पर क्लिक करें और Card or UPI में किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके Amount Add कर सकते हैं। अब आपके My Account Wallet में पैसे Add हो जाएगा। 

Probo App में KYC कैसे करें?

Probo App में KYC करने के लिए My Balance पर जाएं और Verify Your Account पर क्लिक करें। अब अपने Pan Card पर लिखा हुआ सही नाम, Pan Card Number और जन्मतिथि को भरे और Continue बटन पर क्लिक करें और Pan Card की Photo Upload करके Submit करे। 

Referral Code कहा से मिलेगा?

Probo Referral Code & Invite Code इसको लेकर लोग बेकरार है ऐसे में Probo App APK download करने के बाद जब सेटअप करते हैं तो उस समय Usable Refferal Code का इस्तेमाल करे। और आपको तुरंत ₹50 मिल जाएंगे। 

इसी तरह और भी बहुत सारे तरीके हैं। जिसका इस्तेमाल करते हैं लोग लेकिन रेफरल और Invite Code सबसे ज्यादा फेमस है। ऐसे में जिसको भी प्रोबो Referral Code चाहिए किसी भी सर्वे के लिए तो यह तरीके देखें। 

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Code है SMDX6k 

और जब आप एप डाउनलोड करने के बाद किसी को भी Invite करते हैं तो इसके लिए ₹25 मिलते हैं और ज्वाइन करने के लिए ₹25 मिलेंगे। 

प्रोबो से पैसे Withdraw कैसे करें?

Probo से पैसे Withdraw करने के लिए My Balance पर जाए, और Withdraw पर क्लिक करें। अब Amount Enter करे और Withdraw पर क्लिक करें। लेकिन पैसै Withdraw तभी होगा जब आप KYC पूरा करेंगे तो चलिए जानते है Probo पर Kyc कैसे करते है।

Probo App को हिंदी में कैसे करें?

Probo App को हिंदी में करने के लिए अपने Probo profile पर जाएं। इसके बाद भाषा चुने के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको Probo App में Hindi, English, Tamil और Telugu भाषाओं के चयन का विकल्प दिखाई देगा। हिंदी में करने के लिए हिन्दी को चुने और Confirm बटन पर क्लिक करें। अब आपके Probo App की भाषा हिन्दी हो जाएगी। 

Probo App Customer Care Number

दोस्तो, अगर आपको Probo App इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या हो रही है या आपको Probo App संबंधित किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप इस Email Help@probo.in पर Probo App की Support Team से Contact कर सकते हैं। 

क्या Probo App Fake हैं?

इस App के साथ जो नाम जुड़ा है Opinion Trading - जिससे साफ समझ में आ जाता है। यहां पर काम करने के लिए लोग पैसे लगाते हैं और अलग सोशल और सपोर्टर से जुड़े चीजों पर पैसे लगाकर सही जवाब चुनते हैं। ऐसा इसे मान सकते हैं Matka Game मैं जिस तरह से नंबर पर पैसे लगाए जाते हैं। Stock Marketing App से शेयर पर पैसे लगाए जाते हैं। 

Probo Opinion Trading का इस्तेमाल करके सवालों पर पैसे लगाए जाते हैं। जैसे कि अगर कोई सवाल है कि विराट कोहली इस मैच में कितने रन मारेंगे, और आपको लगा कि एक सौ मारेंगे तो उस पर पैसे लगा दिया और अगर ऐसा हुआ तो आपको कमाने का मौका मिलेगा, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपके पैसे डूब जाएंगे। 

मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह एक Fake या रियल मोबाइल एप्लीकेशन है। क्योंकि जब तक लोगों द्वारा कोई review नहीं आ जाते तब तक इसके बारे में खुद से कोई जानकारी देना सही नहीं होगा। 

निष्कर्ष!

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको Probo App Download: latest Probo APK Download Link के साथ साथ इसका इस्तेमाल करना है और पैसे कमाने के बारे में जानकारी यहां से मिल गया होगा। Probo App के बारे में जान गए होंगे, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें और यदि आपको कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। 


FAQs:

Qus. Probo App असली है कि नकली?
Ans. Probo App सुरक्षित और असली App है। इसमें Opinion Trading करके असली पैसे कमा सकते हैं। 
Qus. क्या प्रोबो ऐप कानूनी है?
Ans. अगर आप भारत के मूल निवासी हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो ही आप Probo App का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास है valid ID का होना जरूरी है। 
Qus. probo App का मालिक कौन है?
Ans. Probo App के मालिक का नाम सचिन गुप्ता है।

No comments:
Write comment