Saturday, April 19, 2025

PVC Aadhar Card Track Kaise Karen?

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों आज की लिस्ट के अंदर मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपने अपना PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया है तो आप उसे कैसे Track करेंगे। इसलिए अगर आप भी अपना PVC Aadhar Card ऑर्डर करने के बाद उसे Track करना चाहते है। 

Pvc aadhar Card Track Kaise kare

तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े और आप भी अभी सीख जाएंगे की PVC Aadhar Card Kaide Track kare?

PVC Aadhar Card क्या हैं?

PVC आधार कार्ड Cafe से निकलवाया गया आधार कार्ड से काफी Different होता है क्योंकि इसमें नॉर्मल आधार से ज्यादा Security Features होते है। 

यह प्लास्टिक का बना होता है जिससे यह चढ़ता है और गलता नहीं है, अगर यह देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। 

How To Order PVC Aadhar Card?

PVC आधार कार्ड को आप आधार कार्ड के Official पोर्टल से आर्डर कर सकते हैं और इसमें आपको रु50 की Payment भी करनी पड़ती है। 


उसके बाद आपको PVC Aadhar Card पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर भेज किया जाता है। 

How To Track PVC Aadhar Card?

पीवीसी आधार कार्ड को Track करना बहुत ही आसान है अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए तरीके से PVC Aadhar Card को ट्रैक करना तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वाक फॉलो करें। 

Step 1. PVC Aadhar Card ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आप Myaadhar के वेलकम पेज पर जाएंगे. 

Step 2. उसके बाद आप इसमें अपना आधार नंबर और OTP डालकर Login करेंगे और बिलकर नीचे आकर Requested के क्षेत्र को ओपन करेंगे। 

Pvc aadhar card track kaise karen online

Step 3. और इसमें आपको PVC Aadhar Card की सारी Details देखने को मिल जाएगी जैसे उसका SRN Number किस तारीख को इसे आपने आर्डर किया था. 

Step 4. उसका Current Status क्या है (मतलब Print हुआ है अभी की नहीं) और इसे Dispatch यानि Deliver किया गया है.

Pvc aadhar card track kaise karen

Step 5. ये सारी चीज आपको इसमें देखने को मिल जाती है और इसके अलावा भी आपको इसमें एक Air Way Bill Number 

जिसमें आप इसे www.IndiaPost.gov.in की वेबसाइट पर जाकर इस ट्रैक कर सकते हैं। 

Track On India Post Website 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले www.IndiaPost.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है। 
  • उसके बाद आपको Track Consignment के Section मैं जाना है और अपना Consignment Number यानि 

Air Way Bill Number डाल के Captcha Fill करना है और Track Now पर Click कर देना है। 

  • और उसके बाद आपके Order की सारी History देखने को मिल जाएगी कि Print होने के बाद कब कहां से इसे भेजा गया। 
Pvc aadhar card track kaise kare
  • किस तारीख को यह कहां पर था और कब इसे मेरे पोस्ट ऑफिस में डिलीवर किया गया। 

निष्कर्ष!

तो इस प्रकार से दोस्तों आप अपने PVC Aadhar Card को Track कर सकते हैं जिसका पूरा Complete Process मैने आपको बता दिया है। 

और इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी सीख गए होंगे कि PVC Aadhar Card कैसे Track करें। अगर अभी भी इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं! हम जल्द ही मिलेंगे आपसे एक और नई अपडेट और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद! 

No comments:
Write comment