Thank You ka Reply- दोस्तों, जब भी कोई हमें Thank You, Thank You So Much बोलता है तो उसका जवाब सही कैसे देना है या हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे और आपको भी इसका सबसे अच्छा रिप्लाई देने के लिए इसे लेख को अंतिम तक पढ़ना होगा।
इस आर्टिकल में हम एक ऐसे शब्द का उल्लेख करने जा रहे हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। चाहे वह व्यक्ति छोटा हो या बड़ा हो, या पति-पत्नी का ही रिश्ता क्यों ना हो उसमें Thank You Word का इस्तेमाल बेखुदी होता है।
ऐसे में थैंक यू शब्द आखिरकार क्या है, इसका उल्लेख इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानेंगे साथ ही Thanks का Reply क्या दें, इसके बारे में भी जानेंगे।
Thank You शब्द क्या है?
Thank You एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल विशेष तरीके से किया जाता है, अर्थात अगर कोई व्यक्ति आपके लिए कुछ खास कार्य करता है और आप उसके द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट होते हैं तो आप उसके लिए थैंक यू शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
इसका मतलब होता है कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मेरे लिए यह सब किया, थैंक यू शब्द क्वेश्चनातन धर्म में संस्कृत शब्द के अनुसार देखा जाए तो थैंक यू शब्द का उच्चारण अलग-अलग है। जैसे कि धन्यवाद:, धन्योसिम:, आभार: आदि।
Thanks ka Reply Kya De
थैंक्स का रिप्लाई क्या दें- आजकल कोई भी व्यक्ति हमारा मदद करता है या कोई काम करता है या हम ही अगर किसी का सहायता करते हैं तो वह हमें Thank You, Thank You So Much बोलता है. लेकिन इसके बाद हम कुछ रिप्लाई नहीं देते हैं और रिप्लाई करते भी हैं तो वास्तव में जो बोलना चाहिए वह हम नहीं बोल पाते हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर हमें Thank You, Thanks, Thank You so much के रिप्लाई या जवाब में क्या बोलना है।
Thank You So Much ka Reply In English
जब भी किसी का Birthday, Anniversary या कोई भी इवेंट होता है तो लोग जब उसे व्यक्ति को विश करते हैं Happy Birthday या Happy Anniversary बोलकर तो रिप्लाई आता है, Thank You So Much, Thank You very Much या हम किसी दोस्त, रिलेटिव या पड़ोसियों के घर कोई कार्यक्रम में जाते हैं तो हमें बोला जाता है, Thank You So Much For Coming, Thanku Fot Your Message आदि तो हमें इसका जवाब में बोलना चाहिए: -
You are Welcome या Don't Mention it या Its My Pleasure या That's All Right या It's Ok हमें Thanks, Thanku So Much के जवाब मैं यही बोलना चाहिए ताकि सामने वाले को भी अच्छा लगे। आज यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, क्योंकि हम स्कूल जाते हैं या ऑफिस जाते हैं या बिजनेस मीटिंग्स में जाते हैं तो ज्यादातर इंग्लिश में ही बोला जाता है और जवाब भी इंग्लिश में ही देना पड़ता है तो हमारे लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है। यह सारे जवाब इंग्लिश के हैं अब चलिए हिंदी में भी इसका जवाब देना भी जान लेते हैं।
अगर कोई थैंक्स बोले तो क्या बोलना चाहिए?
दोस्तों अगर कोई आपको थैंक्स बोले तो आप उसे Mention Not, No Problem या फिर it’s Ok/। That's All Right यह सब आप रिप्लाई में बोल सकते हैं।
Koi Thanks Bole To Kya Bolna Chahiye- अगर कोई आपको Thanks Bole to Reply Kare तो इनमें से आप किसी भी एक शब्द के साथ रिप्लाई कर सकते हैं।
- You Are Welcome.
- It's Ok/ That's All Right.
- Don't Mention/ Don't Worry
- It's My Pleasure.
- No Problem.
Thank You Reply Kya De in Hindi
सबसे पहले हमें Thanks, Thank You और Thank You So Much का मतलब हिंदी में जानना होगा, तभी हम हिंदी में रिप्लाई या जवाब भी दे पाएंगे। दोस्तों Thanks का हिंदी मतलब धन्यवाद होता है, और Thank You का मतलब आपका धन्यवाद/ शुक्रिया, Thanku So Much मतलब बहुत-बहुत धन्यवाद, तो Thank You का जवाब हिंदी में हमें बोलना चाहिए आपका स्वागत है, कोई बात नहीं या इसकी क्या जरूरत थी इत्यादि।
दोस्तों हमें Thanks या धन्यवाद का हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में ही जानना जरूरी है क्योंकि आजकल कोई भी काम में Thanku, Welcome, Sorry इत्यादि शब्दों का प्रयोग होना आम बात है। यदि हम कहीं प्रोफेशनल जगह या किसी विशेष जगह पर जाते हैं तो हमें इंग्लिश में रिप्लाई देना चाहिए और आप नया लोकल एरिया या गांव में सभी लोग इंग्लिश में नहीं समझ पाते हैं इसलिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों में हमने आपको इसका मतलब और अर्थ सहित बताने का प्रयास किया है।
Thank You So Much Meaning In Hindi
Ans: Thank You So Much Meaning in hindi- बहुत-बहुत धन्यवाद होता है!
निष्कर्ष!
दोस्तों मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमने जो एक छोटा सा प्रयास Thanks ka Reply, Thanku So Much ka Jabab Kya de, अगर कोई Thank You बोले तो क्या बोले, इत्यादि का जवाब देने कोशिश किया हूं। वह आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उसे भी जानकारी मिल सके, हम मिलेंगे जल्दी एक नई अपडेट के साथ धन्यवाद!
No comments:
Write comment